UP Politics News: सपा मुखिया अखिलेश यादव से खफा विधायक पल्लवी पटेल!, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल

By राजेंद्र कुमार | Published: February 17, 2024 06:59 PM2024-02-17T18:59:29+5:302024-02-17T19:00:32+5:30

UP Politics News: राज्यसभा के लिए जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजी लाल सुमन को पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया.

UP Politics News MLA Pallavi Patel upset with SP chief Akhilesh Yadav joins Rahul Gandhi's Bharat Jodo Nyay Yatra | UP Politics News: सपा मुखिया अखिलेश यादव से खफा विधायक पल्लवी पटेल!, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल

file photo

Highlightsराज्यसभा चुनाव में वोट ना डालने का फैसला लिया.पति फूलपुर सीट से बीते लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे.अखिलेश यादव ने इस संबंध में उनकी मां कृष्णा पटेल और उनसे कोई बात ही नहीं की.

UP Politics News: समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव से खफा अपना दल (कमेरावादी) की विधायक पल्लवी पटेल शनिवार को वाराणसी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुई. यात्रा में शामिल होते हुए पल्लवी पटेल ने कहा, दलितों, पिछड़ों और वंचितों के हक के लिए जिस तरह राहुल जी संघर्ष कर रहें हैं, हम पूरी तरह उनके साथ हैं. यूपी की सिराथू विधानसभा सीट से विधायक पल्लवी पटेल ने जातिगत जनगणना को आज के दौर की सबसे बड़ी जरूरत बताते हुए कहा, उनका दल इस मुद्दे पर राहुल जी के साथ मजबूती से खड़ा है. सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा सहयोगी दलों से राय मशविरा किए बिना ही राज्यसभा की तीन सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित करने को लेकर पल्लवी पटेल खफा हैं. उनका कहना है कि गठबंधन में शामिल दलों की अनदेखी करते हुए राजनीतिक फैसले नहीं लिए जाने चाहिए, लेकिन अखिलेश यादव ने यह किया है. इस कारण उन्होंने राज्यसभा चुनाव में वोट ना डालने का फैसला लिया.

इसके बाद वह वाराणसी में कांग्रेस की यात्रा में शामिल होने पहुंच गई. पहले वह अखिलेश यादव के साथ ही रायबरेली में यात्रा में शामिल होने वाली थी. लेकिन अखिलेश यादव ने जब राज्यसभा के तीनों उम्मीदवार अपना दल (कमेरावादी) की मुखिया कृष्णा पटेल से बिना बताए घोषित किए तो पल्लवी पटेल खफा हो गई. उनका कहना है कि अखिलेश यादव ने उनकी मां कृष्णा पटेल की अनदेखी की. अखिलेश यादव का यह व्यवहार ठीक नहीं हैं. हम दोनों ही जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को रोकने में जुटे हैं तो एक दूसरे का हाथ पकड़कर चलना चाहिए.

इसलिए खफा हैं पल्लवी

फिलहाल अखिलेश से खफा शनिवार को राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल हुई. वह राहुल गांधी के साथ खुली जीप में खड़ी हुई. इसके बाद वह कांग्रेस के नेताओं से साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शामिल हुई. जहां उनसे अखिलेश यादव से उनकी नाराजगी को लेकर सवाल पूछे गए, लेकिन उन्होंने उन सवालों का जवाब नहीं दिया. बताया जा रहा है कि पल्लवी पटेल अपने पति को राज्यसभा भेजना चाहती थी.

उनके पति फूलपुर सीट से बीते लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे. लेकिन अखिलेश यादव ने इस संबंध में उनकी मां कृष्णा पटेल और उनसे कोई बात ही नहीं की. यहीं नहीं उन्हें बताए बिना ही राज्यसभा के लिए जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजी लाल सुमन को पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया. यहीं नही अखिलेश ने फूलपुर सीट से भी पल्लवी के पति को टिकट देने के मना कर चुके हैं. जिसके चलते पल्लवी पटेल उनके नाराज है.

Web Title: UP Politics News MLA Pallavi Patel upset with SP chief Akhilesh Yadav joins Rahul Gandhi's Bharat Jodo Nyay Yatra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे