Coronavirus: पीलीभीत में जनता कर्फ्यू के दौरान भीड़ के साथ सड़कों पर शंखनाद करते दिखे पुलिस अधिकारी, सफाई में कही ये बात

By प्रिया कुमारी | Published: March 23, 2020 12:56 PM2020-03-23T12:56:46+5:302020-03-23T12:57:26+5:30

22 मार्च को जनका कर्फ्यू के दौरान लोग शाम 5 बजे लोगों ने घर के बाहर आकर थाली, ताली और शंखनाद से लोगों का हौसला बढ़ाया। लेकिन यूपी के पीलीभीत का नजारा ही कुछ और था। सड़को पर लोग भीड़ करके शंख लेकर नजर आए।

UP police Seen With Crowd during janta Curfew give Clarification | Coronavirus: पीलीभीत में जनता कर्फ्यू के दौरान भीड़ के साथ सड़कों पर शंखनाद करते दिखे पुलिस अधिकारी, सफाई में कही ये बात

जनता कर्फ्यू के दौरान जुलूस के साथ सड़को पर शंखनाद करते दिखे पुलिस अधिकारी (फोटो- ट्विटर)

Highlightsयूपी के पीलीभीत में जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर भीड़ में पुलिस भी आई नजर, वीडियो वायरलवीडियो वायरल के बाद सवाल उठने लगे, जिसके बाद पीलीभीत पुलिस ने ट्वीट कर सफाई दी है।

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक सीनियर पुलिस अधिकारी का जनता कर्फ्यू के दौरान भीड़ के साथ घूमते हुए घंटी और थाली बजाने का वीडियो सामने आने के बाद सवाल उठने लगे हैं। इस वीडियो में एसपी अभिषेक दीक्षित के साथ जिला मजिस्ट्रेट वैभव श्रीवास्तव भी सड़कों पर भीड़ के साथ घूमते और थाली बजाते नजर आ रहे हैं। दरअसल कोरोना संकट को देखते हुए पीएम मोदी की अपील पर 22 मार्च (रविवार) को जनता कर्फ्यू बुलाया गया था। 

पीएम मोदी ने साथ ही रविवार शाम 5 बजे लोगों को घरों की बालकनी या खिड़की पर आकर  थाली, ताली और शंखनाद से कोरोना बीमारी के खिलाफ काम कर रहे लोगों का हौसला बढ़ाने की अपील की थी।
 
बहरहाल, उठ रहे सवालों से बचने के लिए पीलीभीत पुलिस ने ट्वीट कर सफाई दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि डीएम या एसपी द्वारा जुलूस नहीं निकाला गया है। कुछ जनता बाहर आ चुकी थी तो भावनात्मक जुड़ाव द्वारा वहां से हटाया गया, क्योंकि बल प्रयोग व्यावहारिक नहीं था। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पीलीभीत पुलिस की बहुत आलोचना की जा रही है, जिसके बाद उन्होंने ये सफाई दी है। 

ये नजारा केवल यूपी का ही नहीं बल्कि कई राज्यों का था। जो शाम के 5 पांच बजे जुलूस की तरह घंटी बजाते और नाचते निकल गए। हैरानी तो और भी ज्यादा तब होती है जब इस भीड़ में कोई पुलिस वाला नजर आता है। मालूम हो 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान पीएम मोदी ने शाम 5 बजे केवल 5 मिनट के लिए अपने घर के दरवाजे,खिड़की या बालकनी में खड़े होकर, थाली,ताली बजाने की अपील की थी।

Web Title: UP police Seen With Crowd during janta Curfew give Clarification

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे