UP Panchayat Chunav Date: यूपी में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, चार चरण में कब कहां है वोटिंग, जानें सबकुछ

By विनीत कुमार | Published: March 26, 2021 10:54 AM2021-03-26T10:54:05+5:302021-03-26T15:27:04+5:30

UP Panchayat Election 2021: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान शुक्रवार को कर दिया गया है। पंचायत चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे।

UP Panchayat Chunav 2021 Date announced panchayat election voting and result date check all details | UP Panchayat Chunav Date: यूपी में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, चार चरण में कब कहां है वोटिंग, जानें सबकुछ

UP Panchayat Chunav: यूपी में चार चरण में पंचायत चुनाव (फाइल फोटो)

Highlightsयूपी पंचायत चुनाव-2021 की तारीखों का ऐलान शुक्रवार को किया गया, चार चरण में वोटिंगपंचायत चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे, इससे पहले 15, 19, 26 और 29 अप्रैल को वोटिंग

UP Panchayat Chunav 2021: यूपी पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। लंबे समय से इसका इंतजार हो रहा था। राज्य चुनाव आयोग ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंचायत चुनाव के तारीखों की घोषणा की। चुनाव आयोग के अनुसार चार चरणों में पंचायत चुनाव राज्य में कराए जाएंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक पंचायत चुनाव के लिए इस बार वोटिंग 15, 19, 26 और 29 अप्रैल को होगी। चुनाव के नतीजे 2 मई को जारी किए जाएंगे।

पहले चरण के लिए नामांकन 3 और 4 अप्रैल को होगा। वहीं, दूसरे चरण के लिए नामांकन 7-8 अप्रैल को होंगे। तीसरे चरण का नामांकन 13 और 15 अप्रैल को होगा जबकि चौथे और आखिरी चरण के लिए नामांकन 17 और 18 अप्रैल को होंगे।

UP Panchayat Chunav 2021: किस चरण में कहां है वोटिंग

पहले चरण में 15 अप्रैल को गाजियाबाद, सहारनपुर, बरेली, रामपुर, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, हाथरस, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या बस्ती संत कबीर नगर, जौनपुर, भदोही और गोरखपुर में चुनाव कराए जाएंगे।

दूसरे चरण में 19 अप्रैल को मुजफ्फरनगर सहित बागपत, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), अमरोहा, बदायूं, बिजनौर, मैनपुरी, एटा, इटावा, चित्रकूट, ललितपुर, कन्नौज, प्रतापगढ़, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, लखनऊ, महाराजगंज, गोंडा, वाराणसी और आजमगढ़ में वोट डाले जाएंगे।

तीसरे चरण के लिए वोटिंग 26 अप्रैल को है। इस दिन मेरठ, शामली, मुरादाबाद, कासगंज, औरैया, फिरोजाबाद, पीलीभीत, हमीरपुर, जालौन, कानपुर देहात,  बाराबंकी, उन्नाव, अमेठी, फतेहपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, बलरामपुर, बलिया, मिर्जापुर और चंदौली में मतदान किया जाएगा।

वहीं, चौथे चरण में 29 अप्रैल को शाहजहांपुर, हापुड़, संभल, बुलंदशहर, अलीगढ़, कौशांबी, मथुरा, बांदा, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, बस्ती, अंबेडकर नगर, कुशीनगर, सोनभद्र, मऊ, गाजीपुर में वोटिंग होगी।

Web Title: UP Panchayat Chunav 2021 Date announced panchayat election voting and result date check all details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे