Up Nikay Chunav: मेरठ के बूथों से ईवीएम में खराबी के कुछ मामले आए सामने, थोड़ी देर के लिए रुका रहा मतदान

By अनिल शर्मा | Published: May 11, 2023 10:33 AM2023-05-11T10:33:05+5:302023-05-11T10:38:38+5:30

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि द्वितीय चरण में प्रदेश के सात नगर निगमों के महापौर पद के लिए 83 उम्मीदवार मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि इन सात नगर निगमों में पार्षद के 581 पद के लिए 3,840 उम्मीदवार मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए 969 उम्मीदवार और नगर पालिका परिषदों के 2,520 सदस्यों के लिए 13,315 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Up Nikay Chunav few cases of malfunctioning EVMs have been reported from booths in Meerut | Up Nikay Chunav: मेरठ के बूथों से ईवीएम में खराबी के कुछ मामले आए सामने, थोड़ी देर के लिए रुका रहा मतदान

अलीगढ़ में निकाय चुनाव के लिए मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।

Highlightsसात नगर निगमों में पार्षद के 581 पद के लिए 3,840 उम्मीदवार मैदान में हैं।पहले चरण का मतदान 4 मई को हुआ था। नतीजे 13 मई को आएंगे।

Up Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कुछ बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं। गौरतलब है कि नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज (गुरुवार) 38 जिलों में मतदान हो रहा है। इस बीच मेरठ के बूथों से ईवीएम में खराबी के कुछ मामले सामने आए, जिससे कुछ समय के लिए मतदान रुका रहा। खराब ईवीएम को बदलने के बाद मतदान फिर से शुरू किया जा चुका है।

उत्तर प्रदेश में आज (11 मई) प्रदेश के मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलन्दशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, कानपुर देहात तथा अमेठी समेत 38 जिलों में गुरुवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। वोट शाम छह बजे तक डाले जाएंगे।

कुल 17 मेयर पद के लिए चुनाव लड़ा जाएगा, जिसमें पांच महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद को महिलाओं के लिए, आगरा को महिलाओं (एससी) और फिरोजाबाद को ओबीसी (महिलाओं) के लिए आरक्षित किया गया है।

राज्‍य निर्वाचन आयोग के अनुसार दूसरे चरण के तहत राज्य के 38 जिलों में 1.92 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डाल सकेंगे। दूसरे चरण में मेरठ, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, अलीगढ़, कानपुर और अयोध्या नगर निगमों के महापौर का भी चुनाव होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि द्वितीय चरण में प्रदेश के सात नगर निगमों के महापौर पद के लिए 83 उम्मीदवार मैदान में हैं।

उन्होंने बताया कि इन सात नगर निगमों में पार्षद के 581 पद के लिए 3,840 उम्मीदवार मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए 969 उम्मीदवार और नगर पालिका परिषदों के 2,520 सदस्यों के लिए 13,315 उम्मीदवार मैदान में हैं। कुमार ने बताया कि नगर पंचायतों के 267 अध्यक्षों के पद के लिए 2,942 उम्मीदवार तथा इनके 3,459 सदस्यों के पद के लिए 17,997 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण का मतदान 4 मई को हुआ था। नतीजे 13 मई को आएंगे।

Web Title: Up Nikay Chunav few cases of malfunctioning EVMs have been reported from booths in Meerut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे