महराजगंज: नेपाल से सटे महाराजगंज जिले में छह लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जिले के रहने वाले छह लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौट कर आए थे।
जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने बताया कि निजामुद्दीन तबलीगी जमात से पिछली 21 मार्च को लौटकर आए 21 लोगों के नमूने जांच के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे जिनमें से छह में कोरोना का संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि इन सभी का इलाज मिठौरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।