1987 बैच के रिटायर आईएएस और सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी को फिर मिला सेवा विस्तार!
By राजेंद्र कुमार | Published: February 29, 2024 05:23 PM2024-02-29T17:23:04+5:302024-02-29T17:25:00+5:30
UP News: अवनीश अवस्थी यूपी में कई अहम पदों पर रहे हैं. वर्ष 2017 में जब यूपी में सीएम योगी ने सत्ता संभाली तो उन्हें केंद्रीय प्रति नियुक्ति से वापस बुलाया गया था.

file photo
लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद रिटायर आईएएस अधिकारी और सलाहकार अवनीश अवस्थी को फिर एक साल का सेवा विस्तार मिल गया है. 1987 बैच के आईएएस अफसर रहे अवनीश अवस्थी को अब फरवरी 2025 तक सीएम योगी के सलाहकार बने रहेंगे. गुरुवार को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा था, जिसे आज बढ़ा दिया गया है. इसके पहले बीते साल भी अवनीश अवस्थी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया था. अवनीश अवस्थी के नाम लंबे समय तक यूपी का गृह विभाग सम्भलने का रिकॉर्ड भी है. उन्हे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बेहद ही भरोसेमंद अधिकारी माना जाता है. अवनीश अवस्थी यूपी में कई अहम पदों पर रहे हैं. वर्ष 2017 में जब यूपी में सीएम योगी ने सत्ता संभाली तो उन्हे केंद्रीय प्रति नियुक्ति से वापस बुलाया गया था.
तब उन्हें गृह विभाग और सूचना विभाग का दायित्व सौंपा गया. इसके अलावा उन्हें यूपीडा का भी सीईओ बनाया गया. 31 अगस्त 2022 को वह सेवानिवृत हुए तो उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना सलाहकार बना लिया. सलाहकार बनाए जाने के बात जारी हुए आदेश में लिखा गया था कि मुख्यमंत्री को उनके प्रशासनिक कार्यों में सलाह देने के लिए एक अस्थाई नि:संवर्गीय पद बनाया जा रहा है.
इस पद पर 28 फरवरी 2023 तक के लिए अवनीश अवस्थी की तैनाती की गई. इसके बाद एक साल के लिए उन्हे सेवा विस्तार दिया गया. गुरुवार को फिर उन्हे के साल का सेवा विस्तार दिया गया है. इससे यह जाहिर हो गया है कि अवनीश अवस्थी सीएम योगी के लिए बेहद अहमियत रखते हैं.