उप्र: सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दंपति की मौत

By भाषा | Updated: June 16, 2021 22:18 IST2021-06-16T22:18:25+5:302021-06-16T22:18:25+5:30

UP: Motorcycle rider couple dies in road accident | उप्र: सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दंपति की मौत

उप्र: सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दंपति की मौत

गोरखपुर (उप्र), 16 जून गोरखपुर जिले के बांसगांव क्षेत्र में बुधवार को एक पिकअप वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दंपति की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कौड़ीराम तहसील के मिश्रौलिया गांव स्थित देयोरवीर टोला के रहने वाले संजय गुप्ता (30) अपनी पत्नी शोभा गुप्ता (28) के साथ मोटरसाइकिल से बांसगांव से लौट रहे थे, तभी रास्ते में एक पिकअप वाहन ने चारी गांव के नजदीक उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी।

सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में शोभा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संजय ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन के चालक को हिरासत में ले लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Motorcycle rider couple dies in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे