लाइव न्यूज़ :

UP MLC Election Result: भाजपा की प्रचंड जीत पर वाराणसी समेत तीन सीटों पर बिगड़ गया खेल, सपा का खाता नहीं खुला

By विनीत कुमार | Updated: April 12, 2022 13:25 IST

UP MLC Election Result: भाजपा अब उत्तर प्रदेश विधान परिषद में भी बहुमत में आ गई है। 36 सीटों के चुनाव में 33 पर उसके उम्मीदवार विजयी रहे हैं। 9 उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए थे। ऐसे में 27 सीटों पर मतदान हुआ था।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में 36 में से 33 सीटों पर भाजपा ने किया कब्जा।9 पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए थे, 27 सीटों के लिए हुए मतदान में 24 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार जीते।भाजपा को तीन सीटों वाराणसी, प्रतापगढ़ और आजमगढ़ सीटों पर हार का सामना करना पडा है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की 27 सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने 24 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, समाजवादी पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल सकी। भाजपा को तीन सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। इस तरह 36 एमएलसी सीटों के चुनाव में से भाजपा ने 33 पर बाजी मार ली। दरअसल 36 में से 9 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध जीत दर्ज कर चुके थे। ऐसे में 27 सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ था।इस चुनाव में भाजपा और समाजवादी पार्टी में सीधी टक्कर थी। दरअसल कांग्रेस और बसपा ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था।

वाराणसी समेत तीन सीटों पर भाजपा को लगा झटका

एमएलसी चुनाव में भाजपा को जिन तीन सीटों पर हार का सामना करना पड़ा, उसमें पीएम मोदी की संसदीय सीट वाराणसी भी शामिल है। दिलचस्प ये भी है कि जिन तीन सीटों पर भाजपा को हार मिली है वहां निर्दलीय जीतने वाले सभी उम्मीदवार ठाकुर समुदाय से हैं। वाराणसी-चंदौली-भदोही सीट पर जहां बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने जीत हासिल की, वहीं प्रतापगढ़ सीट पर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप विजयी रहे। भाजपा को तीसरी हार आजमगढ़ में मिली।

प्रतापगढ़ में अक्षय प्रताप सिंह ने भाजपा प्रत्याशी हरि प्रताप सिंह को हराया। वहीं, वाराणसी में भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल तीसरे स्थान पर रहे। यहां अन्नपूर्णा सिंह ने 4234 मत पाकर जीत हासिल की। भाजपा प्रत्याशी सुदामा पटेल 170 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे।

आजमगढ़ में भाजपा एमएलसी यशवंत सिंह ने बगावत कर अपने बेटे विक्रांत सिंह को निर्दलीय चुनावी मैदान में उतारा था। यशवंत सिंह छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित हो चुके हैं पर वे अपने बेटे को जीत दिलाते हुए भाजपा को झटका देने में कामयाब रहे।

एमएलसी चुनाव में भाजपा की बंपर जीत, उच्च सदन में भी बहुमत

उत्तर प्रदेश विधान परिषद में 100 सीटें हैं और इस बंपर जीत के साथ भाजपा राज्य के उच्च सदन में भी अब बहुमत में आ गई है। ऐसे में ये पहली बार है जब भाजपा राज्य में विधान सभा और विधान परिषद दोनों सदन में बहुमत में आ गई है। इस चुनाव से पहले तक 100 सदस्यीय उच्च सदन में भाजपा के 34 सदस्य थे।

बता दें कि जिन 27 सीटों पर मतदान शनिवार को हुए थे, उसमें मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, पीलीभीत-शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-महाराजगंज, देवरिया, आजमगढ़-मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फरुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मेरठ-गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर-सहारनपुर शामिल हैं।

राज्य विधान परिषद की 36 सीटें सात मार्च को संबंधित सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के कारण रिक्त हो गई थीं। वहीं, सदन की 37वीं सीट नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के निधन की वजह से खाली हुई है।

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :उत्तर प्रदेश समाचारभारतीय जनता पार्टीवाराणसीसमाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत