यूपी के मंत्री संजय निषाद ने कहा- मंदिरों के पास सभी मस्जिदों को हट जाना चाहिए, बोले- हटने की हमारी संस्कृति नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 16, 2022 10:37 AM2022-09-16T10:37:06+5:302022-09-16T10:44:16+5:30

यूपी मंत्री ने राज्य में मदरसों के सर्वे पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के साथ मदरसों का संबंध सामने आ चुका है...

UP minister Sanjay Nishad all mosques should be removed near temples | यूपी के मंत्री संजय निषाद ने कहा- मंदिरों के पास सभी मस्जिदों को हट जाना चाहिए, बोले- हटने की हमारी संस्कृति नहीं

यूपी के मंत्री संजय निषाद ने कहा- मंदिरों के पास सभी मस्जिदों को हट जाना चाहिए, बोले- हटने की हमारी संस्कृति नहीं

Highlightsसंजय निषाद ने कहा कि भारत में मैंने देखा है, किस तरह से यहां धार्मिक उन्माद है। भारत की संस्कृति है तो हमें हटने की नहीं बल्कि जो दूसरी संस्कृति हैं,उन्हें दूसरी जगह कहीं भी बनाकर पूजा करनी चाहिए: संजय निषाद

लखनऊः  उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा है कि मंदिरों के बगल से मस्जिदों को हट जाना चाहिए। संजय निषाद ने कहा कि हम हटने की नहीं बल्कि दूसरे संस्कृति के लोगों को हट जाना चाहिए। 

एएनआई से बात करते हुए यूपी के मंत्री ने कहा, मैं दुबई में गया था। सड़क पर मस्जिद बनकर हट जाता है। भारत में मैंने देखा है, किस तरह से यहां धार्मिक उन्माद है। जैसे वे लोग राम मंदिर से हट गए, राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, मस्जिद अलग से बनेगी वैसे ही हर मंदिर के बगल से मस्जिद हट जानी चाहिए।

संजय निषाद ने आगे कहा कि भारत की संस्कृति है तो हमें हटने की नहीं बल्कि जो दूसरी संस्कृति हैं,उन्हें दूसरी जगह कहीं भी बनाकर पूजा करनी चाहिए। यूपी मंत्री ने राज्य में मदरसों के सर्वे पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के साथ मदरसों का संबंध सामने आ चुका है और कई बार मदरसों से आतंकवादी भी पकड़े जा चुके हैं, इसलिए मुस्लिम धर्मगुरु मदरसों पर लगे दाग को धोने के लिए मदरसों के सर्वे का समर्थन करें।

Web Title: UP minister Sanjay Nishad all mosques should be removed near temples

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे