मथुरा: नाले का पानी पीने से 13 भैंसों की मौत पर मचा हड़कंप, प्रशासन बोला-आरोपी कारखाना मालिकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

By आजाद खान | Published: June 5, 2022 11:02 AM2022-06-05T11:02:37+5:302022-06-05T11:08:27+5:30

मामले में बोलते हुए उप जिलाधिकारी कमलेश गोयल ने कहा है कि यदि जहरीले पानी पीने से भैंसों की मौत हुई है तो ऐसे में संबंधित कारखाना मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

up Mathura 13 buffaloes dead due to drinking water from drain govt body action taken against accused Kosikalan Industrial Area factory owners | मथुरा: नाले का पानी पीने से 13 भैंसों की मौत पर मचा हड़कंप, प्रशासन बोला-आरोपी कारखाना मालिकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

मथुरा: नाले का पानी पीने से 13 भैंसों की मौत पर मचा हड़कंप, प्रशासन बोला-आरोपी कारखाना मालिकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Highlightsयूपी के मथुरा में 13 भैंसों के मरने की खबर सामने आई है। इन भैंसों की मौत नाले के पानी पीने से हुई है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए लाशों की जांच हो रही है।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) में नाले का पानी पीने से कथित तौर पर एक दर्जन से अधिक भैंसों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह मामला जिले के कोसीकलां औद्योगिक क्षेत्र का है। यहां पर शनिवार को भैंसों के मरने की खबर मिलने के बाद तहसील की टीम मौके पर पहुंची थी और इसके बाद सारे जानवरों के लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रशासन इन भैंसों के मौत के कारण को पता लगाने की कोशिश कर रही है और इसके लिए नाले की पाने के नमूने को जांच के लिए भेजा गया है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मथुरा के कोसीकलां औद्योगिक क्षेत्र में 13 भैंसों की मरने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कथित तौर पर नाले की पानी पीने से इन भैंसों की जान चली गई है। उप जिलाधिकारी कमलेश गोयल ने इस घटना की पुष्टी करते हुए इसके जांच के आदेश दिए है। 

उन्होंने बताया कि राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र से मथुरा में चारे-पानी के लिए अपनी भैंसों को लाने वाले पशुपालकों की एक दर्जन से अधिक भैंसे कोसीकलां औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषित पानी पीकर मौके पर ही मर गईं। घटना की खबर मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंची और जानवरों की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए मथुरा के दीनदयाल पशु चिकित्सा विज्ञान विवि को भेजा है। 

आरोपिओं के खिलाफ होगी कार्रवाई 

मामले में बोलते हुए प्रशासन ने कहा है कि भैंसों के मौत के कारण की जांच हो रही है और सबूत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम ने नाले के पानी के नमूने को लिया है और उसे जांच के लिए भेजा है। इस पर बोलते हुए उप जिलाधिकारी कमलेश गोयल ने कहा है कि यदि जहरीले पानी पीने से भैंसों की मौत हुई है तो ऐसे में संबंधित कारखाना मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Web Title: up Mathura 13 buffaloes dead due to drinking water from drain govt body action taken against accused Kosikalan Industrial Area factory owners

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे