लाइव न्यूज़ :

UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी में भाजपा का पसीना छुड़ा रहा छठा चरण!, सभी सीटों पर भाजपा और इंडिया गठबंधन से सीधा मुकाबला

By राजेंद्र कुमार | Updated: May 24, 2024 18:27 IST

UP Lok Sabha Elections 2024: सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती,बस्ती,  डुमरियागंज, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही सीट पर शनिवार 25 मई को मतदान होना है.

Open in App
ठळक मुद्देविपक्ष से भाजपा को हर सीट पर कांटे की टक्कर मिल रही है.सपा मुखिया अखिलेश यादव ने छठे चरण में गैर-यादव ओबीसी का दांव चला है.भाजपा ने फिर बीते लोकसभा चुनावों की तर्ज पर स्वर्ण कार्ड खेला है.

UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का छठा चरण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं का पसीना छुड़ाने वाला साबित हो रहा है. इस छठे चरण में यूपी की 14 सीटों पर 162 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 25 मई को होने वाले मतदान में इन सबकी किस्मत का फैसला होगा. बीते लोकसभा चुनावों में इन 14 सीटों में से नौ सीटों पर भाजपा को जीत हासिल हुई थी, लेकिन इस बार माहौल बदला हुआ है. कहा जा रहा है कि यह छठा चरण भाजपा के लिए सबसे कठिन चरण है. इस बार भी विपक्ष से भाजपा को हर सीट पर कांटे की टक्कर मिल रही है.

इसकी वजह है इंडिया गठबंधन द्वारा हर सीट पर जातीय समीकरणों के आधार पर चुनाव मैदान में खड़े किए गए उम्मीदवार. राजनीति के जानकारों के मुताबिक समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने छठे चरण में गैर-यादव ओबीसी का दांव चला है. वही दूसरी तरह भाजपा ने फिर बीते लोकसभा चुनावों की तर्ज पर स्वर्ण कार्ड खेला है. जिसके चलते दोनों ने ही एक दूसरे के खिलाफ दीवार खड़ी की है, जिस जो उम्मीदवार अपने मतदाताओं के बल पर फादने में सफल होगा, वही जीतेगा.

अखिलेश का सियासी दांव

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा के अनुसार, छठे चरण सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती,बस्ती,  डुमरियागंज, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही सीट पर शनिवार 25 मई को मतदान होना है. बीते लोकसभा चुनावों में इस चरण की 14 सीटों में से भाजपा को 9 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को चार सीटों श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, लालगंज और जौनपुर तथा सपा को एक सीट आजमगढ़ में जीत हासिल हुई थी. बीते लोकसभा चुनावों में सपा-बसपा मिलकर चुनाव लड़ी थी, लेकिन इस बार दोनों अलग-अलग हैं.

इस बार इंडिया गठबंधन में कांग्रेस और सपा मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. सपा ने इस चरण की 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. सपा ने भदोही की सीट तृणमूल कांग्रेस को दी है, जिस पर ललितेश त्रिपाठी चुनाव लड़ रहे हैं. इलाहाबाद सीट पर कांग्रेस के उज्जवल रमण सिंह चुनाव मैदान में हैं. इस छठे चरण की अधिकतर सीटों पर अखिलेश यादव ने गैर-यादव ओबीसी प्रत्याशी उतारकर भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी की है. जिसके चलते ही सपा ने श्रावस्ती, बस्ती, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर सीट पर कुर्मी समुदाय के प्रत्याशी खड़े किए हैं.

जबकि संतकबीरनगर और सुल्तानपुर सीट पर निषाद जाति के कैंडिडेट हैं. इसी प्रकार फूलपुर और जौनपुर में मौर्य समाज के उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतरकर अखिलेश यादव ने भाजपा उम्मीदवारों के सामने दीवार खड़ी की है. आजमगढ़ में अखिलेश ने अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव चुनाव मैदान में उतार कर उप चुनाव में हुई हार का हिसाब बराबर करना चाहते हैं.

भाजपा की रणनीति

फिलहाल सपा की इस सोशल इंजीनियरिंग की काट के लिए भाजपा ने सवर्णों पर दांव खेला है. जिसके चलते इस चरण की अधिकांश सीटों पर अगड़ी जातियों से प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है. सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, इलाहाबाद और बस्ती सीट पर ब्राह्मण कैंडिडेट दिए हैं जबकि जौनपुर और डुमरियागंज सीट पर ठाकुर बिरादरी के प्रत्याशी उतारे हैं.

आजमगढ़ में यादव, प्रतापगढ़ में तेली, फूलपुर में कुर्मी जबकि संत कबीर नगर और भदोही में मल्लाह समुदाय के प्रत्याशी दिया है. फूलपुर सीट से निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद को भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा गया है. इस चरण में भाजपा अपने सवर्ण वोट बैंक को साधे रखते हुए ओबीसी और दलित वोटों को जोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है.

इनकी किस्मत का होगा फैसला

बसपा इस चरण की किसी भी सीट पर अपना प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं हुई है, जिसके चलते उंसके उम्मीदवार चुनावी लड़ाई में नहीं है. इस छठे में मेनका गांधी, महेंद्र नाथ पांडेय, जगदंबिका पाल, भीष्म शंकर तिवारी, संगम लाल गुप्ता, रितेश पांडे, साकेत मिश्रा, कृपाशंकर सिंह, बाबू सिंह कुशवाहा, धर्मेन्द्र यादव, दिनेश लाल यादव निरहुआ, आदि की किस्मत दांव पर लगी है. अब देखना यह है कि 25 मई को भाजपा और सपा द्वारा बिछाई गई सियासी बिसात में किसका पलड़ा भारी रहेगा.

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव २०२४BJPसमाजवादी पार्टीचुनाव आयोगलोकसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत