UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मुजफ्फरनगर में डाले जाएंगे वोट, त्रिकोणीय मुकाबले में संजीव बालियान की 'अग्नि परीक्षा'

By अंजली चौहान | Published: April 11, 2024 03:18 PM2024-04-11T15:18:33+5:302024-04-11T15:21:14+5:30

Lok Sabha Election 2024: मुजफ्फरनगर में चुनावी माहौल तेज है जिसमें अपनी-अपनी जीत के लिए पार्टियां प्रचार कर रही है।

UP Lok Sabha Election 2024 Votes will be cast in Muzaffarnagar in the first phase of Lok Sabha elections Sanjeev Balyan test in triangular contest | UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मुजफ्फरनगर में डाले जाएंगे वोट, त्रिकोणीय मुकाबले में संजीव बालियान की 'अग्नि परीक्षा'

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मुजफ्फरनगर में डाले जाएंगे वोट, त्रिकोणीय मुकाबले में संजीव बालियान की 'अग्नि परीक्षा'

Muzaffarnagar Lok Sabha Election 2024: पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अहम सीट मुजफ्फरनगर राजनैतिक मयानों में खास स्थान रखती है। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक मुजफ्फरनगर में वर्तमान में भाजपा का दबदबा है। इस साल लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मुजफ्फनगर में भी वोट डाले जाएंगे। 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए तमाम पार्टियां प्रचार में जुटी हुई है। चुनाव के नतीजे 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे।

बीजेपी ने केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान को यहां से टिकट दिया है जो पहले से यहां से सांसद हैं। ऐसे में अपनी कुर्सी बचाने के लिए वह चुनावी रण में अपना दम दिखा रहे हैं। हरेंद्र मलिक जो खतौली और बघरा से विधायक रह चुके हैं। पहली बार चुनावी मैदान में उतरे बसपा के दारा सिंह प्रजापति इस चुनावी लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने में जुटे हुए हैं। 

कौन-कौन है उम्मीदवार?

संजीव कुमार बालियान- भाजपा  

दारा सिंह प्रजापति- बीएसपी

हरेंद्र मलिक- सपा 

लोकसभा चुनाव 2014-19 के नतीजे 

संजीव कुमार बालियान मुजफ्फरनगर के वर्तमान सांसद हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में मुजफ्फरनगर सीट पर बीजेपी के संजीव कुमार बालियान ने 573780 वोट हासिल कर जीत हासिल की, जबकि आरएलडी के अजीत सिंह के पक्ष में 567254 वोट पड़े। संजीव कुमार बालियान ने 6526 वोटों के अंतर से शानदार जीत हासिल की।

2014 के मुजफ्फरनगर लोकसभा चुनाव में बीजेपी के डॉक्टर संजीव कुमार बालियान ने 653391 वोटों से जीत हासिल की थी। दूसरे स्थान पर बसपा के कादिर राणा रहे जिन्हें 252241 वोट मिले। 2014 में मुजफ्फरनगर में कुल 1107765 पंजीकृत मतदाता थे।

Web Title: UP Lok Sabha Election 2024 Votes will be cast in Muzaffarnagar in the first phase of Lok Sabha elections Sanjeev Balyan test in triangular contest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे