यूपी चुनाव: अखिलेश यादव को लेकर बोले मोहसिन रजा- उनकी पार्टी के सदस्यों ने चुनाव ना लड़ने को लेकर किए होंगे सवाल

By मनाली रस्तोगी | Published: January 19, 2022 10:36 AM2022-01-19T10:36:04+5:302022-01-19T10:37:22+5:30

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं. इस बीच यादव को लेकर यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा का बयान सामने आया है।

up elections 2022 Mohsin Raza said about Akhilesh Yadav his party members must have raised questions about not contesting elections | यूपी चुनाव: अखिलेश यादव को लेकर बोले मोहसिन रजा- उनकी पार्टी के सदस्यों ने चुनाव ना लड़ने को लेकर किए होंगे सवाल

यूपी चुनाव: अखिलेश यादव को लेकर बोले मोहसिन रजा- उनकी पार्टी के सदस्यों ने चुनाव ना लड़ने को लेकर किए होंगे सवाल

Highlightsअखिलेश यादव को लेकर यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा का बयान सामने आया है। मोहसिन रजा का कहना है कि वो (अखिलेश यादव) मन से चुनाव तो नहीं लड़ने जा रहें।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने की खबरें सामने आ रही हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। फिलहाल, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश अभी आजमगढ़ से सांसद हैं। एएनआई के अनुसार, पार्टी सूत्रों ने कहा कि अखिलेश इस बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। वहीं, अब अखिलेश यादव को लेकर यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा का बयान सामने आया है। 

एएनआई के अनुसार, मोहसिन का कहना है कि वो (अखिलेश यादव) मन से चुनाव तो नहीं लड़ने जा रहें बल्कि वो भरे मन से चुनाव लड़ने जा रहे हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने योगी जी और उपमुख्यमंत्री केशव जी को चुनाव लड़ाने की बात की तो इसे लेकर उनके पार्टी के सदस्य ने जरूर सवाल किया होगा कि आप क्यों नहीं चुनाव लड़ेंगे? उन्होंने आगे कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वो (अखिलेश यादव) चुनाव लड़ना पसंद करते हैं क्योंकि मैदान में जाने वाले लोग हमेशा मैदान में दिखते हैं।

बता दें कि हाल-फिलहाल में अखिलेश यादव ने कहा था कि वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और राज्य में अन्य सीटों पर ज्यादा ध्यान देंगे। बहरहाल, यह अभी साफ नहीं है कि अखिलेश किस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं, जिसकी वजह से अखिलेश पर भी चुनाव लड़ने का दबाव बढ़ गया है। मालूम हो, गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ेंगे। उनके नाम की घोषणा बीजेपी की ओर से कर दी है। 

बताते चलें कि 10 फरवरी से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होना है। यहां 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को अन्य चरणों में मतदान होगा, जबकि 10 मार्च को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। मालूम हो, बीजेपी ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में यूपी की 403 में से 325 सीटों पर जीत दर्ज सरकार बनाई थी। वहीं, इस बार चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को लगातार झटके लगे हैं। दरअसल, कई विधायकों ने चुनाव से पहले बीजेपी से इस्तीफे दे दिए और दूसरी पार्टी में शामिल हो गए। 

Web Title: up elections 2022 Mohsin Raza said about Akhilesh Yadav his party members must have raised questions about not contesting elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे