यूपी चुनावः 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री और सिंचाई बिल माफ होगा, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नए साल पर जनता से किया वादा

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 1, 2022 05:06 PM2022-01-01T17:06:54+5:302022-01-01T17:08:19+5:30

नये साले के पहले दिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी अगर सत्ता में आती है तो लोगों को 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त मिलेगी और सिंचाई बिल माफ करेगी।

up elections 2022 Akhilesh Yadav woos UP voters 300 units free electricity perks for farmers | यूपी चुनावः 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री और सिंचाई बिल माफ होगा, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नए साल पर जनता से किया वादा

सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी।

Highlightsउत्तर प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए घोषणा की।38 लाख परिवारों पर बकाया बिजली का बिल माफ करने का ऐलान किया था।किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी। 

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव कुछ माह में होने वाला है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नए साल पर जनता से एक वादा किया। नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना दी! उत्तर प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए घोषणा की।

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है, ''नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना! अब बाइस (2022) में ‘न्यू यूपी’ में नयी रोशनी से नया साल होगा 300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री व सिंचाई बिल माफ़ होगा। नव वर्ष सबको अमन-चैन, ख़ुशहाली दे। सपा सरकार आयेगी और 300 यूनिट फ़्री घरेलू बिजली व सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी। #बाइस_में_बाइसिकल’’

गौरतलब है कि पिछले साल 16 सितंबर को आम आदमी पार्टी (आप) ने भी उत्तर प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली की तरह घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने और 38 लाख परिवारों पर बकाया बिजली का बिल माफ करने का ऐलान किया था।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने पर आम आदमी पार्टी (आप) प्रदेश के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी। इसके अलावा सरकार छोटी-बड़ी सभी तरह की जोत वाले किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी। 

Web Title: up elections 2022 Akhilesh Yadav woos UP voters 300 units free electricity perks for farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे