सपा का आरोप- चंदौली, वाराणसी, मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर में कई जगहों पर EVM खराब, चुनाव आयोग से तत्काल संज्ञान लेने को कहा

By अनिल शर्मा | Published: March 7, 2022 09:35 AM2022-03-07T09:35:57+5:302022-03-07T09:48:01+5:30

सपा ने आरोप लगाया कि वाराणसी, चंदौली, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर में कई बूथों पर ईवीएम खराब हो गए हैं। समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर ईवीएम या चुनाव संबंधित गड़बड़ी के लिए कई नंबर भी जारी किए हैं।

up election samajwadi party allegation EVM malfunctioning at many places in Chandauli Varanasi Mau Azamgarh and Ghazipur | सपा का आरोप- चंदौली, वाराणसी, मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर में कई जगहों पर EVM खराब, चुनाव आयोग से तत्काल संज्ञान लेने को कहा

सपा का आरोप- चंदौली, वाराणसी, मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर में कई जगहों पर EVM खराब, चुनाव आयोग से तत्काल संज्ञान लेने को कहा

Highlightsसपा ने कहा जौनपुर जिले की बदलापुर विधानसभा 364 के बूथ संख्या 116 पर बुजुर्गों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है सपा ने वाराणसी, चंदौली, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर में कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की बात कही हैसमाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर ईवीएम या चुनाव संबंधित गड़बड़ी के लिए कई नंबर भी जारी किए हैं

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में वाराणसी समेत यूपी के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीट पर सुबह से मतदान हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सभी मतदान स्थलों पर निगरानी रखे हुए हैं। इस बीच सपा ने आरोप लगाया कि वाराणसी, चंदौली, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर में कई बूथों पर ईवीएम खराब हो गए हैं। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया, जिले की रोहनिया विधानसभा 387 के बूथ संख्या 151 पर ईवीएम खराब हो गया है, जिससे मतदान बाधित हो गया है।

समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से लगातार ईवीएम के खराब होने के आरोप लगा रही है। पार्टी ने चुनाव आयोग से इसपर तत्काल संज्ञान लेने को कहा है।  सपा ने कहा कि वाराणसी शहर उत्तरी-388 के पोलिंग बूथों पर भाजपा के उम्मीदवार वाली पर्ची लेकर बूथ पर जा रहे हैं लोग। गंभीर आरोप है। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान ले।

सपा ने कहा जौनपुर जिले की बदलापुर विधानसभा 364 के बूथ संख्या 116 पर बुजुर्गों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है पीठासीन अधिकारी स्वयं वोट कर रहे हैं चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान ले। वहीं जौनपुर जिले की मड़ियाहूं विधानसभा-370 पर फर्जी मतदान की शिकात करते हुए सपा ने कहा,  मतदान स्थल प्राइमरी पाठशाला कटौना के बूथ संख्या 222 एवं 223 पर फर्जी मतदान हो रहा है।

समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर ईवीएम या चुनाव संबंधित गड़बड़ी के लिए कई नंबर भी जारी किए हैं। नंबरों को साझा करते हुए सपा ने लिखा, सातवें चरण के मतदान के दौरान किसी भी तरह की समस्या/अनियमितता आने पर समाजवादी कार्यकर्ता/नेता इन नंबरों पर संपर्क करें।

Web Title: up election samajwadi party allegation EVM malfunctioning at many places in Chandauli Varanasi Mau Azamgarh and Ghazipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे