यूपी के नवनिर्वाचित विधायकों में 15 डॉक्टरेट तो 123 हैं पोस्ट ग्रैजुएट, 10 ने की है सिर्फ 8वीं तक पढ़ाई, जानें

By अनिल शर्मा | Published: March 14, 2022 04:28 PM2022-03-14T16:28:34+5:302022-03-14T16:41:31+5:30

एडीआर के मुताबिक, यूपी के 403 नवनिर्वाचित विधायकों में से 15 की शैक्षणिक योग्यता डॉक्टरेट, 123 की पोस्ट ग्रैजुएशन, 72 की ग्रैजुएट प्रोफेशनल और 95 की ग्रैजुएशन है।

up election result new 15 elected MLAs of UP are doctorates and 123 are post graduates 10 have 8th pass result | यूपी के नवनिर्वाचित विधायकों में 15 डॉक्टरेट तो 123 हैं पोस्ट ग्रैजुएट, 10 ने की है सिर्फ 8वीं तक पढ़ाई, जानें

यूपी के नवनिर्वाचित विधायकों में 15 डॉक्टरेट तो 123 हैं पोस्ट ग्रैजुएट, 10 ने की है सिर्फ 8वीं तक पढ़ाई, जानें

Highlightsआगरा कैंट से भाजपा विधायक जीएस धर्मेश सहित बरेली से दो डॉक्टर विधानसभा पहुंचे हैं7 नवनिर्वाचित विधायक सिर्फ साक्षर हैं जबकि 10 सिर्फ 8वीं पास हैंनवनिर्वाचित विधायकों में 24 10वीं पास किए हैं जबकि 53 ने 12वीं पास की है

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। बीजेपी ने यूपी में वापसी करते हुए इतिहास रच दिया है। अब योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह और नए मंत्रिमंडल पर सबकी निगाहें हैं। वहीं असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार के नव निर्वाचित विधायकों में कई के पास उच्च शैक्षणिक योग्यता है तो कई सिर्फ आठवीं पास हैं।

एडीआर के मुताबिक, यूपी के 403 नवनिर्वाचित विधायकों में से 15 की शैक्षणिक योग्यता डॉक्टरेट, 123 की पोस्ट ग्रैजुएशन, 72 की ग्रैजुएट प्रोफेशनल और 95 की ग्रैजुएशन है। वहीं, 7 नवनिर्वाचित विधायक सिर्फ साक्षर हैं जबकि 10 सिर्फ 8वीं पास हैं। इसके साथ ही 24 विधायक 10वीं पास हैं। 53 12वीं पास और 3 डिप्लोमा धारक हैं। 

आगरा कैंट से भाजपा विधायक जीएस धर्मेश सहित बरेली से दो डॉक्टर विधानसभा पहुंचे हैं। धर्मेश आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है तो बरेली से डा. अरुण कुमार ने लखनऊ से एमबीबीएस किया है। कुमार तीसरी बार विधानसभा पहुंचे हैं।

विदेशों से पढ़कर आए विधायक भी विधानसभा की गरिमा बढ़ाते नजर आएंगे। सपा विधायक नाहिद हसन ने ऑस्ट्रेलिया के होलमॉस इंस्टीट्यूट से बीबीए की है। वहीं मेरठ कैंट से भाजपा विधायक अमित अग्रवाल ने अमेरिका की जार्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की है जबकि रायबरेली से प्रत्याशी अदिति सिंह ने यूएस की ड्यूक यूनिवर्सिटी से परास्नातक किया है। 

Web Title: up election result new 15 elected MLAs of UP are doctorates and 123 are post graduates 10 have 8th pass result

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे