UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर जिले की फाजिलनगर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। मौर्य ने आज नामांकन दाखिल किया। भाजपा नेता आरपीएन सिंह पर हमला किया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा के लिए जीरो साबित होंगे। आरपीएन सिंह पर तल्ख टिप्पणी की।
फाजिलनगर सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि फाजिलनगर से मेरा विधानसभा नाम प्रत्याशी के रूप में आया है। उन्होंने(अखिलेश यादव) ने मुझे फाजिलनगर विधानसभा और वहां की जनता की सेवा करने का अवसर दिया है।
सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य अगर पडरौना से अपनी सीट बदलने और सिंह के पडरौना से चुनाव लड़ने की अटकलों के मद्देनजर सिंह को एक चुनौती के रूप में देखते हैं। वह न तो था, न है और न ही होगा (एक चुनौती)। अगर बीजेपी उन्हें मैदान में उतारती है तो शायद आरपीएन सिंह से कमजोर कोई उम्मीदवार नहीं होगा।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं पडरौना से 3 बार का विधायक हूं और लोगों की सेवा करता हूं। मेरे दिल में उनके लिए हमेशा जगह रहेगी। जहां तक मुझे फाजिलनगर से उम्मीदवार बनाए जाने का सवाल है, मैं अखिलेश यादव को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे यहां लोगों की सेवा करने का मौका दिया।
चुनौती जितनी कठिन होती है, चुनाव लड़ने में मुझे उतना ही अच्छा लगता है। मैंने कहा था कि मेरे लिए कोई भी विधानसभा क्षेत्र भारी नहीं है। कार्यकर्ता मेरी लोकप्रियता को हर जगह स्वीकार करते हैं, इसलिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मेरे लिए जो कुछ भी तय किया गया है, मैं उसका स्वागत करता हूं।