UP में भारी सुरक्षा के बीच छठे चरण का मतदान, 797 CAPF कंपनियों की तैनाती, 9 संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों पर होगी कड़ी नजर

By आजाद खान | Published: March 3, 2022 07:46 AM2022-03-03T07:46:28+5:302022-03-03T08:32:53+5:30

UP Election 2022: पुलिस ने कहा कि विशेष रूप से महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के वास्ते कुल 109 पिंक बूथ (महिला बूथ) बनाए गए हैं।

UP Election 2022 Sixth phase polling begins heavy security 797 CAPF companies deployed 9 sensitive assembly constituencies closely monitored | UP में भारी सुरक्षा के बीच छठे चरण का मतदान, 797 CAPF कंपनियों की तैनाती, 9 संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों पर होगी कड़ी नजर

UP में भारी सुरक्षा के बीच छठे चरण का मतदान, 797 CAPF कंपनियों की तैनाती, 9 संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों पर होगी कड़ी नजर

Highlightsउत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शुरू हो गया है।इस चरण में 9 विधानसभा क्षेत्रों को संवेदनशील माना गया है। मतदान सही से हो इसके लिए 797 सीएपीएफ कंपनियों को बूथ ड्यूटी पर लगाया गया है।

 UP Election 2022:उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गुरूवार को होने मतदान में गोरखपुर शहर राज्य के नौ ‘‘संवेदनशील’’ विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथगोरखपुर से चुनावी मैदान में हैं। पुलिस के अनुसार, इस चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर 1.5 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे, जहां 2.1 करोड़ लोग मतदाता हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बयान में कहा कि 179 थाना क्षेत्रों के 13,930 मतदान केंद्रों और 25,319 मतदान स्थल पर मतदान होगा। 

9 विधानसभा क्षेत्र हैं संवेदनशील- पुलिस

पुलिस ने कहा, ‘‘नौ विधानसभा क्षेत्रों- गोरखपुर शहर, बांसी, इटावा, डुमरियागंज, बलिया नगर, फेफना बैरिया, सिकंदरपुर और बांसडीह को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।’’ समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर शहर में आदित्यनाथ के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नेता दिवंगत उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी को खड़ा किया है। 

10 जिलों में होंगे चुनाव

आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद भी मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण में जिन 10 जिलों में चुनाव होंगे, उनमें देवरिया, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, अंबेडकर नगर और बलिया शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, ‘‘छठे चरण में, कुल 824 मजरों और इलाकों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है, जबकि 2,962 मतदान स्थलों को जोखिम वाला माना गया है।’’ 

109 बनाए गए हैं पिंक बूथ

पुलिस ने कहा कि विशेष रूप से महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के वास्ते कुल 109 पिंक बूथ (महिला बूथ) बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर 259 महिला कांस्टेबल या हेड कांस्टेबल के अलावा 19 महिला निरीक्षकों या उप निरीक्षकों को तैनात किया गया है। 

सीएपीएफ के देखरेख में होगा मतदान

पुलिस ने कहा, ‘‘छठे चरण में मतदान के सुचारू संचालन के लिए सभी 13,930 मतदान केंद्रों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) द्वारा कवर किया जाएगा, जिसके लिए सीएपीएफ की 850 कंपनियां आई हैं।’’ 

797 सीएपीएफ कंपनियां बूथ ड्यूटी पर लगाया जाएगा

अधिकारियों के अनुसार, सीएपीएफ की एक कंपनी में आमतौर पर लगभग 70-80 कर्मियों की परिचालन क्षमता होती है। पुलिस ने कहा कि इनमें से 797 सीएपीएफ कंपनियां बूथ ड्यूटी के लिए लगाई जाएंगी, जबकि 44 को कानून-व्यवस्था के लिए तैनात किया जाएगा। 

63,899 लाइसेंसी हथियार जमा हुए हैं-पुलिस

इसके अलावा, पुलिस ने कहा कि छठे चरण में 10 जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से उसके पास 63,899 लाइसेंसी हथियार जमा किए गए हैं। इन 10 जिलों में, 722 अवैध हथियार और 433 कारतूस बरामद किए गए और अवैध हथियार बनाने वाली चार फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया।

Web Title: UP Election 2022 Sixth phase polling begins heavy security 797 CAPF companies deployed 9 sensitive assembly constituencies closely monitored

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे