लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के रूद्रपुर विधानसभा से प्रत्याशी प्रदीप यादव का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पुलिस और सपा कैंडिडेट के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है। बता दें कि 3 मार्च को रूद्रपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए वोट पड़ने हैं। ऐसे में प्रचार के लिए निकले सपा उम्मीदवार प्रदीप यादव को पुलिस ने कोविड सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने की वजह से रोक दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच काफी बहस हुई।
इस वीडियो को आलोक पांडे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए आलोक लिखते हैं कि उत्तर प्रदेश में आज पहले चरण के लिए वोट पड़ रहे हैं। इस बीच यूपी ईस्ट से सपा उम्मीदवार और पुलिस के बीच हुई बहस जा एक वीडियो सामने आया है। इस बहसबाजी के बाद देवरिया पुलिस चीफ ने सपा उम्मीदवार व कई अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आलोक आगे लिखते हैं कि पुलिस चुनाव आयोग और सरकार द्वारा घोषित कोविड सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के लिए उन्हें रोका था।
वहीं, वीडियो की बात करें तो इसमें रूद्रपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप यादव सफेद सेडान में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनकी कार के आगे पुलिसवाले खड़े हैं। यही नहीं, इस दौरान सपा कैंडिडेट के साथ यहां कई अन्य लोग भी मौजूद हैं। वहीं, वीडियो में जिला पुलिस प्रमुख श्रीपति मिश्रा ये पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि क्या यहां गुंडाराज हो रखा है? आप लोकतंत्र की मर्यादा रखिए। इसके जवाब में प्रदीप यादव कहते हुए नजर आए कि लोकतंत्र अधिकार है, जिसे आप रोक नहीं सकते हैं।