UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की रैली में भाजपा की जीत की भविष्यवाणी की और कहा कि लोगों ने दस मार्च (मतगणना के दिन) को ही होली मनाने का निर्णय किया है। होली 18-19 मार्च को है। सारे वाद-सारे विवाद एक तरफ और राष्ट्रवाद एक तरफ है।
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे उत्तर प्रदेश में भी पहले दूसरे चरण में कईं स्थानों पर जाने का मौका मिला और तीसरे चरण के भी कुछ कार्यक्रम किए।मैं देख रहा हूं कि हर चरण में एक से बढ़कर एक जनता जनार्दन का भाजपा के लिए समर्थन बढ़ता ही चला जा रहा है। यूपी के लोगों ने ठान लिया है कि होली आने से पहले 10 मार्च को ही रंगों की होली धूमधाम से मनाएंगे।
फतेहपुर, बुंदेलखंड के इस क्षेत्र में पराक्रम, वीरता लोगों के खून में है। देश का सामर्थ्य बढ़ता देखकर यहां के लोगों का उत्साह और बढ़ जाता है। लेकिन ये जो यूपी के घोर परिवारवादी हैं, उन्हें देश का पराक्रम कभी अच्छा नहीं लगा। इतना बड़ा सेवा का काम, इतना बड़ा पवित्र काम, सच्चे अर्थ में मानव की जिंदगी बचाने का मानवता का काम। लेकिन ये परिवारवादी बोल रहे हैं कि ये तो भाजपा का टीका है।
टीके से दो लोग डरते हैं। एक- कोरोना वायरस दूसरा - ये टीका विरोधी लोग। रिकॉर्ड वैक्सीन लगा ली है तो ये लोग बोलते हैं कि सरकार टीके के पीछे इतना पैसा क्यों खर्च कर रही है। लोगों की जिंदगी बचाने के लिए सरकार ने पैसे खर्च करने चाहिए या नहीं? परिवारवादी लोगों को टीके से भी समस्या है, मोदी औऱ योगी से भी समस्या है।