यूपी चुनाव 2022: कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने वोट डालते हुए शेयर की फोटो, डीएम ने दिए FIR के आदेश

By विनीत कुमार | Published: February 20, 2022 11:07 AM2022-02-20T11:07:52+5:302022-02-20T11:16:16+5:30

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत जारी तीसरे चरण के मतदान के बीच कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय पर चुनाव आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश हुआ है।

UP Election 2022 Kanpur Mayor Pramila Pandey in trouble for sharing pics of her casting vote | यूपी चुनाव 2022: कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने वोट डालते हुए शेयर की फोटो, डीएम ने दिए FIR के आदेश

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय पर चुनाव आयोग की गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप (फोटो- ट्विटर)

Highlightsयूपी में तीसरे चरण के मतदान के बीच कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय आईं विवादों में।प्रमिला पांडेय पर चुनाव आयोग की गाइडलाइन की अवहेलना करने का आरोप लगा है।भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष नवाब सिंह के खिलाफ भी एफआईआर की तैयारी।

कानपुर: विधानसभा चुनाव के तहत उत्तर प्रदेश में आज तीसरे चरण का मतदान जारी है। इसके तहत 16 जिलों में 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय विवादों में फंस गई हैं। उन पर चुनाव आयोग की गाइडलाइन की अवहेलना करने का आरोप लगा है। सामने आई जानकारी के अनुसार प्रमिला पांडेय ने वोट डालते हुए ईवीएम मशीन की तस्वीरें शेयर की, जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया।

मेयर प्रमिला पांडेय रविवार को जारी वोटिंग के बीच कानपुर शहर के हडसन स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर वोट डालने गई थी। इस दौरान उन्होंने वोट डालते समय अपनी फोटो और वीडियो बनवाई और कई व्हाट्सएप ग्रुप पर इसे शेयर किया। उन्होंने ये भी जाहिर किया कि वह किस पार्टी को वोट डाल रही है। 

प्रमिला पांडेय के खिलाफ एफआईआर की तैयारी

मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम ने उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। दरअसल, चुनाव आयोग की स्पष्ट गाइडलाइन है कि मतदान के दौरान EVM की फोटो नहीं खींची जानी चाहिए। हालांकि मेयर ने इसे अनदेखा करते हुए न केवल फोटो और वीडियो बनाए बल्कि इसे शेयर भी किया। कानपुर की डीएम नेहा शर्मा के अनुसार मामले के सामने आने के बाद इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष नवाब सिंह के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है। कानपुर नगर के डीएम के ट्विटर हैंडल से जानकार दी गई है कि नवाब सिंह, पूर्व अध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा द्वारा मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने की वजह से उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

आरोप है कि नवाब सिंह ने भी वोट डालने के दौरान वीडियो बनाया और ये अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  बता दें कि इस बार यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

Web Title: UP Election 2022 Kanpur Mayor Pramila Pandey in trouble for sharing pics of her casting vote

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे