लाइव न्यूज़ :

UP Coronavirus: मेरठ में एक ही परिवार के 8 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, 50 पर मंडरा रहा खतरा, कई इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात

By गुणातीत ओझा | Updated: March 30, 2020 08:59 IST

मेरठ में अब तक कोरोना वायरस के 13 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। चौंका देने वाली बात यह है कि इनमें से 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज एक ही परिवार के हैं। सभी को पृथक कर उनका इलाज किया जा रहा है। इन लोगों के संपर्क में आए 50 से ज्यादा लोगों का भी सैंपल लिया गया है। सभी के सैंपल टेस्ट के लिए भेज दिए गए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ही परिवार के 8 सदस्य पाए गए कोरोना पॉजिटिव, चार इलाके किए गए सीलएक ही जगह 8 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद 50 लोगों का लिया गया सैंपल, सभी को किया गया क्वारंटाइन

मेरठः पूरे देश में फैल चुके कोरोना वायरस से उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला भी अछूता नहीं है। यहां अब तक कोरोना वायरस के 13 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। चौंका देने वाली बात यह है कि इनमें से 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज एक ही परिवार के हैं। सभी को पृथक कर उनका इलाज किया जा रहा है। इन लोगों के संपर्क में आए 50 से ज्यादा लोगों का भी सैंपल लिया गया है। सभी के सैंपल टेस्ट के लिए भेज दिए गए हैं। इस केस के सामने आने के बाद जिला प्रशासन की नींद उड़ गई है। चार इलाकों में कड़ी सुरक्षा के बाद कर्फ्यू जैसे हालात हैं। डीएम अनिल ढींगरा ने शहर के चार इलाकों को पांच दिनों के लिए सील कर दिया है।

सीएमओ डा. राजकुमार ने आठ नए मामले मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि खुर्जा के रहने वाले एक व्यक्ति के संपर्क के चार लोगों की रिपोर्ट शनिवार को पॉजीटिव आई थी। उसके बाद उसके नजदीकी संपर्क के कुल 46 लोगों को सुभारती और मेडिकल में क्वारंटाइन किया गया था। उनमें से 11 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आ गई है। 11 में से आठ की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। अब मेरठ जिले में कोरोना वायरस के कुल 13 मामले पॉजीटिव पाए गए हैं। 23 लोगों की रिपोर्ट सोमवार सुबह आने की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 68 हुई

उत्तर प्रदेश में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के सात नये मामले सामने आने के साथ राज्य में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 68 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी तक कोविड—19 संक्रमण के कुल 68 मामले सामने आये हैं जिनमें से 14 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, बाकी 54 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।उपचार से गुजर रहे सभी मरीजों की हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि राज्य में कहीं भी कोविड-19 के 'सामुदायिक प्रसार' का मामला सामने नहीं आया है और जहां-जहां भी पॉजिटिव मामले आ रहे हैं, उनके सम्पर्कों में आये व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि अभी तक कुल 2284 सैम्पल लिये गये हैं जिनमें से 2171 नेगेटिव आये हैं और 45 अभी टेस्टिंग की प्रक्रिया में हैं। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 200 अतिरिक्त वेंटिलेटर खरीदने का प्रस्ताव एचएएल को भेजा है ताकि वेंटिलेटर के बेड और बढ़ाये जा सकें। हालांकि अभी 68 में से किसी की भी स्थिति ऐसी नहीं हुई कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा हो। उन्होंने बताया कि हम पूरे प्रदेश में इलाज के लिये त्रिस्तरीय व्यवस्था बना रहे हैं। हर जिले में जो एल 1 अस्पताल बनने थे, वे बन चुके हैं जबकि कुछ जिलों में एक से ज्यादा भी बन चुके हैं। प्रसाद के अनुसार एल 2 अस्पतालों का काम भी एक-दो दिन में शुरू होगा, दूसरी बात- बहुत से निजी क्षेत्र के अस्पतालों ने भी पेशकश की है। हम उनका भी पैकेज बना रहे हैं। उन्हें डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाया जाएगा।

टॅग्स :कोरोना वायरसउत्तर प्रदेश में कोरोनासीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार