24 मार्च को काशी आएंगे पीएम मोदी; 1,450 करोड़ रुपये की 25 परियोजनाओं की देंगे सौगात, सीएम योगी ने वाराणसी पहुंच लिया जायजा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 18, 2023 07:28 AM2023-03-18T07:28:38+5:302023-03-18T07:43:30+5:30

PM मोदी की प्रस्तावित यात्रा का जायजा लेने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने यहां तैयारियों का जायजा लिया।

up cm Yogi reviewed preparations for pm modi proposed visit to Varanasi | 24 मार्च को काशी आएंगे पीएम मोदी; 1,450 करोड़ रुपये की 25 परियोजनाओं की देंगे सौगात, सीएम योगी ने वाराणसी पहुंच लिया जायजा

24 मार्च को काशी आएंगे पीएम मोदी; 1,450 करोड़ रुपये की 25 परियोजनाओं की देंगे सौगात, सीएम योगी ने वाराणसी पहुंच लिया जायजा

Highlightsसीएम योगी ने 24 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी के यहां आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का भी जायजा लिया। प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में 1,450 करोड़ रुपये की 25 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होना है।

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 मार्च को काशी आएंगे। मोदी की प्रस्तावित यात्रा का जायजा लेने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने यहां तैयारियों का जायजा लिया।  प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में 1,450 करोड़ रुपये की 25 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होना है। मुख्यमंत्री ने इन सभी परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। लखनऊ में शुक्रवार देर रात जारी एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार वाराणसी के एक होटल में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के पर्यटन मंत्रियों के साथ रात्रि भोज में शामिल हुए।

 बयान के अनुसार, काशी आए योगी ने इंटीग्रेटेड पैक हाउस का स्थलीय निरीक्षण किया वहीं, अफसरों के साथ वाराणसी में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। मुख्‍यमंत्री योगी शुक्रवार शाम लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे और वहां से वह करखियांव स्थित मंडी परिषद के द्वारा बनाए गए इंटीग्रेटेड पैक हाउस का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे।

15 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत से तैयार हुए इंटीग्रेटेड पैक हाउस में फल और सब्जियों की धुलाई और ग्रेडिंग का कार्य होगा। उन्होंने सर्किट हाउस में वाराणसी के जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ काशी में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। 

Web Title: up cm Yogi reviewed preparations for pm modi proposed visit to Varanasi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे