योगी आदित्यनाथ मंत्रिण्डल की लिस्ट आई सामने, मुख्यमंत्री के अलावा कुल 52 मंत्री होंगे, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक बनेंगे डिप्टी सीएम
By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 25, 2022 03:49 PM2022-03-25T15:49:57+5:302022-03-25T16:24:27+5:30
योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल में केशव मौर्य और बृजेश पाठक को डिप्टी सीएम का पद मिलने वाला है। नोएडा से जीतने वाले पंकज सिंह को मंत्री नहीं बनाया गया है जबकि वो इस विधानसभा चुनाव में सबसे बड़े अंतर से जीते थे।
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार 5 साल के लिए उत्तर प्रदेश की कमान संभालने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शपथ समारोह में शिरकत करने के लिए लखनऊ पहुंच चुके हैं। योगी आदित्यनाथ स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पहुंचे हैं।
आज शाम 4 बजे एक भव्य कार्यक्रम में लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ पद एवं गोपनियता की शपथ लेने वाले हैं। योगी आदित्यनाथ की इस सरकार में केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को डिप्टी सीएम का पद मिलने वाला है।
वहीं सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेनी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' सहित कुल 52 विधायकों को मंत्री बनाया जा रहा है। इनमें 18 कैबिनेट मंत्री होंगे, वहीं 14राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्यमंत्री होंगे।
इससे साथ ही यह भी खबर है कि वाराणसी के शहर दक्षिणी से दोबारा विधायक चुने गये नीलकंठ तिवारी सहित पूर्व सरकार के करीब 20 मंत्रियों की छुट्टी हो गई है। बताया जा रहा है कि सीएम आवास से उन्हीं विधायकों को फोन किया गया जो आज के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेकर मंत्री बनने वाले हैं और उनमें से अधिकांश विधायक मुख्यमंत्री आवास पहुंच भी गए हैं।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक केशव मौर्य, एके शर्मा, जितिन प्रसाद, स्वतंत्र देव, बलदेव सिंह ओलख, बेबी रानी मौर्य समेत 52 विधायक अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम पहुंच चुके हैं।
जारी की गई लिस्ट के मुताबिक बलिया सदर से चुनाव जीते दयाशंकर सिंह को भी योगी सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया है जिनकी पत्नी स्वाति सिंह इससे पहले की सरकार में मंत्री थी लेकिन इस बार उनका टिकट काट दिया गया था।
उत्तर प्रदेश की कुल 403 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को 255 सीटों पर और समाजवादी पार्टी को 111 सीटों पर जीत मिली। भाजपा नीत गठबंधन को कुल 273 सीटों पर जीत मिली है। वहीं सपा गठबंधन को कुल 125 सीटों पर विजय मिली। बसपा को एक और कांग्रेस को दो सीटों पर जीत मिली। रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' की जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) को भी दो सीटों पर जीत मिली।