आजमगढ़ः पीठ की समस्या के बावजूद बीमार पत्नी और दिव्यांग महिला को ठेले पर बैठा बुजुर्ग पहुंचा मतदान केंद्र, कहा- हमे कोई उम्मीद नहीं लेकिन...

By अनिल शर्मा | Published: March 7, 2022 12:19 PM2022-03-07T12:19:18+5:302022-03-07T12:38:18+5:30

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 11 बजे तक 19.35 फीसदी मतदान हुए हैं। गाजीपुर में 11 बजे तक 19.35 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं मऊ में 11 बजे तक 24.74 फीसदी वोटिंग हुई है। आजमगढ़ की बात करें तो यहां 11 बजे तक 20.12 फीसदी मतदान हुए हैं।

up chunav azamgarh elderly person reaches polling booth by pulling a cart with his wife | आजमगढ़ः पीठ की समस्या के बावजूद बीमार पत्नी और दिव्यांग महिला को ठेले पर बैठा बुजुर्ग पहुंचा मतदान केंद्र, कहा- हमे कोई उम्मीद नहीं लेकिन...

आजमगढ़ः पीठ की समस्या के बावजूद बीमार पत्नी और दिव्यांग महिला को ठेले पर बैठा बुजुर्ग पहुंचा मतदान केंद्र, कहा- हमे कोई उम्मीद नहीं लेकिन...

Highlightsआजमगढ़ में 11 बजे तक 20.12 फीसदी मतदान हुए हैंचुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 11 बजे तक 54 सीटों पर 19.35 फीसदी मतदान हुए हैं

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान हो रहा है। आज 613 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी। आखिरी चरण के इस मतदान में वाराणसी और आजमगढ़ हॉट सीट माना जा रहा है। आजमगढ़ से ही अखिलेश यादव सांसद हैं और फिलहाल करहल से पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। 

आजमगढ़ से ही एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी बीमार पत्नी और एक दिव्यांग महिला को ठेले पर खींचकर वोट डालने ले गया। बुजुर्ग ने बताया कि उसके पीठ में समस्या है लेकिन हम अपने वोट बर्बाद नहीं करना चाहते हैं। बुजुर्ग ने कहा कि "मुझे पीठ की समस्या है और मेरी पत्नी की भी तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए, इस गाड़ी का इस्तेमाल किया।

चुनाव को लेकर बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि हमें कोई उम्मीद नहीं है। क्या 500, 1000 रुपये (राज्य द्वारा दिए गए) हमें ठीक कर सकते हैं?" बुजुर्ग दंपत्ति ने वोट डालने के बाद कहा, ''हम अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहते, इसलिए ठेले पर आए।''

गौरतलब है कि आजमगढ़ जनपद में दो संसदीय क्षेत्र आते हैं- आजमगढ़ सदर और लालगंज सुरक्षित। दोनों को मिलाकर यहां विधानसभा की 10 सीटें हैं। आजमगढ़ सदर से ही अखिलेश यादव सांसद हैं। 

 11 बजे तक 19.35 फीसदी मतदान हुए हैं

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 11 बजे तक 19.35 फीसदी मतदान हुए हैं। गाजीपुर में 11 बजे तक 19.35 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं मऊ में 11 बजे तक 24.74 फीसदी वोटिंग हुई है। आजमगढ़ की बात करें तो यहां 11 बजे तक 20.12 फीसदी मतदान हुए हैं।

Web Title: up chunav azamgarh elderly person reaches polling booth by pulling a cart with his wife

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे