यूपी की IPS अपर्णा ने फतेह किया माउंट डेनाली, तिरंगा फहराया बढ़ाया देश का मान

By आदित्य द्विवेदी | Published: June 30, 2019 08:36 PM2019-06-30T20:36:57+5:302019-06-30T20:36:57+5:30

उत्तर प्रदेश कैडर की आईपीएस अपर्णा कुमार ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने यूएसए के अलास्का में स्थित माउंट डेनाली पर्वत पर तिरंगा फहराकर देश का मान बढ़ाया है।

UP Cader IPS Aparna Kumar achieve maount denali USA, proud moment for india | यूपी की IPS अपर्णा ने फतेह किया माउंट डेनाली, तिरंगा फहराया बढ़ाया देश का मान

आईपीएस अपर्णा कुमार

Highlightsमाउंट डेनाली पर्वत की समुद्र तल से ऊंचाई 20320 फीट है।माउंट डेनाली पर ट्रेकिंग के लिए अपर्णा ने 15 जून को भारत से प्रस्थान किया था।

उत्तर प्रदेश कैडर की आईपीएस अपर्णा कुमार ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने यूएसए के अलास्का में स्थित माउंट डेनाली पर्वत पर तिरंगा फहराकर देश का मान बढ़ाया है। उनकी यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि बहुत कम लोगों ने यह उपलब्धि हासिल की है। माउंट डेनाली पर्वत की समुद्र तल से ऊंचाई 20320 फीट है।

माउंट डेनाली पर ट्रेकिंग के लिए अपर्णा ने 15 जून को भारत से प्रस्थान किया था। वो चाहती थीं कि 10 जुलाई तक इस चोटी पर चढ़ना है। लेकिन इस दौरान खराब मौसम की संभावनाओं के बीच उन्होंने 10 दिन पहले ही यह कीर्तिमान बना दिया।

माउंट डेनाली में चढ़ाई के दौरान वहां का तापमान माइनस 40 डिग्री के तक पहुंच गया था और 250 किमी प्रति घंटे से बर्फीली हवाएं चल रही थी। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं छोड़ी और देश का मान बढ़ाया।

उनकी इस उपलब्धि पर आईपीएस एसोसिएशन ने भी बधाई दी है। एसोसिएशन ने लिखा, 'शाबाश आईटीबीपी की डीआईजी आईपीएस अपर्णा कुमार। माउंट डेनाली फतेह करके आपने भारत का मान बढ़ाया है और लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं। बधाई।'

फिलहाल अपर्णा अभी अलास्का में ही मौजूद हैं। उनके पति सीनियर आईएएस संजय कुमार का कहना है कि अभी उन्हें वापस आने में तकरीबन एक हफ्ते का वक्त और लग जाएगा। अभी तक उनसे परिवार की बात नहीं हुई है, केवल एक सैटेलाइट फोन के माध्यम से अपर्णा कुमार ने अपनी सफलता का संदेश परिवार तक भेजा है।

Web Title: UP Cader IPS Aparna Kumar achieve maount denali USA, proud moment for india

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे