आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों के मरने की आशंका, 30 से ज्यादा घायल

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: February 13, 2020 05:59 AM2020-02-13T05:59:34+5:302020-02-13T06:04:22+5:30

एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया, ''बस में 40-45 यात्री थे। घायलों को सैफई मिनी पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

UP: Bus collides with truck on Agra-Lucknow Expressway, 14 feared dead, 31 injured | आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों के मरने की आशंका, 30 से ज्यादा घायल

दुर्घटनाग्रस्त हुई बस की तस्वीर। (फोटो- एएनआई)

Highlightsउत्तर प्रदेश के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। एक बस एक ट्रक से भिड़ गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है, वहीं, 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। 

उत्तर प्रदेश के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। एक बस एक ट्रक से भिड़ गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है, वहीं, 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। 

समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किसी भडान नाम की जगह के पास ट्रक से टकराई। 

एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया, ''बस में 40-45 यात्री थे। घायलों को सैफई मिनी पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

सैफई मिनी पीजीआई में आपातकालीन वार्ड के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विश्व दीपक ने बताया, ''कम से कम 31 घायल मरीज अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं और 13 मृत लोग लाए गए थे।''

Web Title: UP: Bus collides with truck on Agra-Lucknow Expressway, 14 feared dead, 31 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे