UP Budget 2022: वृद्धावस्था पेंशन 500 से बढ़ाकर 1000 रुपये और वाराणसी और गोरखपुर में मेट्रो चलाने की घोषणा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 26, 2022 11:58 AM2022-05-26T11:58:51+5:302022-05-26T12:01:25+5:30

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 5 साल में 4 लाख नौकरियां देने की घोषणा की है। इसके तहत माध्यमिक शिक्षा में 7540 पदों पर भर्ती की जाएगी, मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार पद भरे जाएंगे। 14 मेडिकल कॉलेजों को 2100 करोड़ देने का प्रावधान किया गया है जबकि प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के लिए 897 करोड़ की घोषणा की गई है।

up budget 2022 old age pension metro varanasi gorakhpur yogi adityanath | UP Budget 2022: वृद्धावस्था पेंशन 500 से बढ़ाकर 1000 रुपये और वाराणसी और गोरखपुर में मेट्रो चलाने की घोषणा

UP Budget 2022: वृद्धावस्था पेंशन 500 से बढ़ाकर 1000 रुपये और वाराणसी और गोरखपुर में मेट्रो चलाने की घोषणा

Highlightsवित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 5 साल में 4 लाख नौकरियां देने की घोषणा की है। 14 मेडिकल कॉलेजों को 2100 करोड़ देने का प्रावधान किया गया है।माध्यमिक शिक्षा में 7540 पदों पर भर्ती की जाएगी, मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार पद भरे जाएंगे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ 2.0 सरकार आज अपना पहला बजट पेश कर रही है। बजट में वृद्धावस्था पेंशन 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये करने की घोषणा की गई है। बजट में वाराणसी और गोरखपुर में मेट्रो चलाने की भी घोषणा की गई है। 

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 5 साल में 4 लाख नौकरियां देने की घोषणा की है। इसके तहत माध्यमिक शिक्षा में 7540 पदों पर भर्ती की जाएगी, मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार पद भरे जाएंगे। 14 मेडिकल कॉलेजों को 2100 करोड़ देने का प्रावधान किया गया है जबकि प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के लिए 897 करोड़ की घोषणा की गई है।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, डिफेंस कॉरिडोर के किनारे विकास कार्य होंगे। ग्रीन फील्ड और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए 500 करोड़ जबकि मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 695 करोड़ रुपये की घोषणा की गई।

लोक कल्याण विभाग की सड़कों के लिए 18500 करोड़ रुपये, काशी विश्वनाथ राजघाट पुल के लिए 500 करोड़ रुपये, बाढ़ नियंत्रण के लिए 2700 करोड़ रुपये, नमामि गंगे में जल जीवन मिशन को 19500 करोड़ रुपये और बिजली में रीवैम्प के लिए 31 हजार करोड़ रुपये की घोषणा की गई।

Web Title: up budget 2022 old age pension metro varanasi gorakhpur yogi adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे