सीमा हैदर को यूपी एटीएस ने हिरासत में लिया, गिरफ्तारी भी संभव, पूरा सच पता करने में जुटी कई जांच एजेंसियां

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: July 17, 2023 04:24 PM2023-07-17T16:24:30+5:302023-07-17T16:26:29+5:30

नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने वाली सीमा हैदर को यूपी एटीएस ने हिरासत में ले लिया है। अब सीमा हैदर के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से कनेक्शन के शक में जांच चल रही है। सीमा हैदर के फोन कॉल डिटेल की भी जांच की जा रही है।

UP ATS detained Seema Haider arrest is also possible investigative agencies engaged finding truth | सीमा हैदर को यूपी एटीएस ने हिरासत में लिया, गिरफ्तारी भी संभव, पूरा सच पता करने में जुटी कई जांच एजेंसियां

22 साल के सचिन से सीमा की मुलाकात 2020 में महामारी के दौरान PUBG खेलते समय ऑनलाइन हुई थी

Highlightsपाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को यूपी एटीएस ने हिरासत में ले लिया हैसीमा हैदर की गिरफ्तारी की भी संभावना जताई जा रही हैनेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आई थी सीमा हैदर

नई दिल्ली: अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आई 27 साल की पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को यूपी एटीएस ने हिरासत में ले लिया है। यूपी एटीएस की टीम ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव जाकर सीमा हैदर को अुपने साथ ले गई। सीमा हैदर की गिरफ्तारी की भी संभावना जताई जा रही है। 

राशन की दुकान में काम करने वाले  22 साल के सचिन से सीमा की मुलाकात 2020 में महामारी के दौरान PUBG खेलते समय ऑनलाइन हुई थी। इसके बाद मई 2023 में  भारत में प्रवेश किया और एक महीने से अधिक समय तक सचिन के साथ रही। सीमा और सचिन ने शादी भी कर ली है। बिना वीजा आई सीमा ने भारत में इस विवाह की वैधता पर एक स्थानीय वकील से सलाह ली। वकील ने पुलिस को सूचना दी और इसके बाद उसका पोल खुल गया।

सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ कराची से निकलीं। उन्होंने पहले दुबई की फ्लाइट पकड़ी और फिर वहां से नेपाल के काठमांडू पहुंची। इस दौरान उसने कई फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। जब मामला सामने आया तो मीडिया का जमावड़ा सीमा और सचिन के घर पर होने लगा। इसके बाद धीरे-धीरे कई तरह की रिपोर्ट आने लगीं। पता चला कि नेपाल से भारत आने के लिए सीमा ने कई अवैध तरीकों का इस्तेमाल किया। सीमा ने इस दौरान कई मोबाइल और आधार कार्ड का इस्तेमाल किया। ये भी पता चला कि सीमा ने कई मोबाइल इस्तेमाल के बाद तोड़ दिए।

नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने वाली सीमा हैदर को उसके पाकिस्तान स्थित परिवार वाले वापस स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। सीमा भी हिंदू धर्म अपना चुकी है और उसका कहना है कि अगर वो वापस पाकिस्तान गई तो उसे मार दिया जाएगा। सीमा की कहानी में इतने तथ्य हैं कि सुरक्षा एजेंसियों के कान भी खड़े हो गए हैं। सीमा हैदर पाकिस्तान में पली बढ़ी होने के बाद भी हिंदी फर्राटे से बोल लोती है। 

अब सीमा हैदर के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से कनेक्शन के शक में जांच चल रही है। यूपी एटीएस, आईबी, नोएडा पुलिस समेत कई एजेंसियां इस एंगल पर जांच कर रही है। सीमा हैदर के फोन कॉल डिटेल की भी जांच की जा रही है।

Web Title: UP ATS detained Seema Haider arrest is also possible investigative agencies engaged finding truth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे