यूपी: कन्नौज बस हादसे के बाद अब उन्नाव में बस व कार के बीच हुई टक्कर, 12 लोग घायल 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 11, 2020 09:11 AM2020-01-11T09:11:48+5:302020-01-11T09:11:48+5:30

आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आज कोहरे के कारण कम दृश्यता की वजह से एक बस और कार के बीच हुई टक्कर में कम से कम 12 लोग घायल हो गए हैं।

UP: After the Kannauj bus accident, a collision between bus and car in Unnao, 12 people injured | यूपी: कन्नौज बस हादसे के बाद अब उन्नाव में बस व कार के बीच हुई टक्कर, 12 लोग घायल 

यूपी: कन्नौज बस हादसे के बाद अब उन्नाव में बस व कार के बीच हुई टक्कर, 12 लोग घायल 

Highlightsउन्नाव की घटना के तुरंत बाद घायल को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भेज दिया गया है।सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद के बाद तीन और वाहन बस से टकरा गए।

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में कल रात बस व ट्रक के बीच हुई टक्कर में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका के बाद अब उन्नाव से सड़क हादसे की खबर आ रही है। दरअसल, आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आज कोहरे के कारण कम दृश्यता की वजह से एक बस और कार के बीच हुई टक्कर में कम से कम 12 लोग घायल हो गए हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद के बाद तीन और वाहन बस से टकरा गए। घटना के तुरंत बाद घायल को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भेज दिया गया है।

बता दें कि कल कन्नौज में हुई घटना के बाद खुद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर घटना में मारे जाने वाले लोगों के लिए शोक जताया था। दरअसल, उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शुक्रवार (10 जनवरी) को एक ट्रक और एक बस की टक्कर से भीषण हादसा हो गया। दोनों वाहन आमने-सामने से भिड़ गए और धू-धूकर जल उठे। इस हादसे में कई यात्रियों के मारे जाने की आशंका है।

स्थानीय माीडिया के मुताबिक, स्लीपर बस हादसे की शिकार हुई, जिसमें कई यात्री सफर कर रहे थे। कहा जा रहा है कि कई यात्री बस से निकल नहीं पाए और उसमें जलने से उनकी मौत हो गई।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर के बाद लगी भीषण आग में लगभग 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है।

इस भीषण हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और कन्नौज के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने और यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया। यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर दी गई। 


स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हादसा कन्नौज जिले के छिबरामऊ के गांव धिलोई के पास हुआ। कहा जा रहा है कि फर्रुखाबाद की 'विमल बस सर्विस' की बस हादसे का शिकार हुई। हादसे के बाद फौरन फायर बिग्रेड को बुलाया गया। कहा जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ, बस में लगभग 75-80 यात्री सवार थे। 

English summary :
UP: After the Kannauj bus accident, a collision between bus and car in Unnao, 12 people injured


Web Title: UP: After the Kannauj bus accident, a collision between bus and car in Unnao, 12 people injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे