UP: लखनऊ में 3 मंजिला इमारत ढही, 4 की मौत, कई के फंसे होने की आशंका

By रुस्तम राणा | Published: September 7, 2024 06:29 PM2024-09-07T18:29:34+5:302024-09-07T20:06:42+5:30

इस घटना में करीब 10 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस अधिकारी, दमकलकर्मी और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) तथा राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

UP: 3-storey building collapses in Lucknow, 1 dead, many feared trapped | UP: लखनऊ में 3 मंजिला इमारत ढही, 4 की मौत, कई के फंसे होने की आशंका

UP: लखनऊ में 3 मंजिला इमारत ढही, 4 की मौत, कई के फंसे होने की आशंका

Highlightsइमारत के अंदर करीब दस लोगों के फंसे होने की आशंका हैइमारत ढहने के समय बेसमेंट में काम चल रहा थामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया घटना का संज्ञान

लखनऊ: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में शनिवार को तीन मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें 4 व्यक्ति की मौत हो गई। इमारत के अंदर करीब दस लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों के मुताबिक, इमारत ढहने के समय बेसमेंट में काम चल रहा था। इस घटना में करीब 10 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस अधिकारी, दमकलकर्मी और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) तथा राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। हरमिलाप बिल्डिंग के नाम से मशहूर इस इमारत का इस्तेमाल दवा व्यवसाय के लिए किया जाता था। यह घटना शाम करीब 5 बजे हुई।

स्थानीय पुलिस अधिकारी, दमकलकर्मी और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) तथा राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर मौजूद हैं। राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए काम कर रही हैं।

कुमार ने कहा, "राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की बचाव टीमें घटनास्थल पर तैनात की गई हैं और फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए काम कर रही हैं।" उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला अधिकारियों को राहत प्रयासों में तेजी लाने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि घटना में घायल हुए लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया जाए और उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा दी जाए।

उनके कार्यालय ने एक्स पर लिखा, "यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसपोर्ट नगर, लखनऊ में इमारत गिरने की घटना का संज्ञान लिया है।" 

 

Web Title: UP: 3-storey building collapses in Lucknow, 1 dead, many feared trapped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे