UP: लखनऊ में 3 मंजिला इमारत ढही, 4 की मौत, कई के फंसे होने की आशंका
By रुस्तम राणा | Published: September 7, 2024 06:29 PM2024-09-07T18:29:34+5:302024-09-07T20:06:42+5:30
इस घटना में करीब 10 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस अधिकारी, दमकलकर्मी और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) तथा राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
लखनऊ: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में शनिवार को तीन मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें 4 व्यक्ति की मौत हो गई। इमारत के अंदर करीब दस लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों के मुताबिक, इमारत ढहने के समय बेसमेंट में काम चल रहा था। इस घटना में करीब 10 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस अधिकारी, दमकलकर्मी और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) तथा राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। हरमिलाप बिल्डिंग के नाम से मशहूर इस इमारत का इस्तेमाल दवा व्यवसाय के लिए किया जाता था। यह घटना शाम करीब 5 बजे हुई।
स्थानीय पुलिस अधिकारी, दमकलकर्मी और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) तथा राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर मौजूद हैं। राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए काम कर रही हैं।
कुमार ने कहा, "राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की बचाव टीमें घटनास्थल पर तैनात की गई हैं और फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए काम कर रही हैं।" उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला अधिकारियों को राहत प्रयासों में तेजी लाने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि घटना में घायल हुए लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया जाए और उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा दी जाए।
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: A building collapsed in Transport Nagar under the Sarojini Nagar police station area. Many people feared to be trapped. Police and rescue team are at the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/M8cKgIiHPj
— ANI (@ANI) September 7, 2024
उनके कार्यालय ने एक्स पर लिखा, "यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसपोर्ट नगर, लखनऊ में इमारत गिरने की घटना का संज्ञान लिया है।"
#UPCM@myogiadityanath ने ट्रांसपोर्ट नगर, लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 7, 2024
मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, SDRF और NDRF की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए…