उन्नाव गैंगरेप केसः माखी थाने के तत्कालीन एसएचओ और एसआई गिरफ्तार, सीबीआई की बड़ी कार्रवाई

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 17, 2018 05:58 AM2018-05-17T05:58:18+5:302018-05-17T05:58:18+5:30

उन्नाव बलात्कार मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई। यूपी पुलिस के दो उपनिरीक्षकों को गिरफ्तार किया है।

Unnao Gangrape case: CBI arrests 2 UP Police cops, top updates | उन्नाव गैंगरेप केसः माखी थाने के तत्कालीन एसएचओ और एसआई गिरफ्तार, सीबीआई की बड़ी कार्रवाई

उन्नाव गैंगरेप केसः माखी थाने के तत्कालीन एसएचओ और एसआई गिरफ्तार, सीबीआई की बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली, 16 मईः सीबीआई ने उन्नाव में एक नाबालिग बलात्कार पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस के दो उपनिरीक्षकों को आज गिरफ्तार किया। सीबीआई ने दोनों को पीड़िता के पिता को फर्जी मुकदमे में फंसाने, तमंचा लगाकर गिरफ्तारी दिखाने और आपराधिक साजिश में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। नाबालिग लड़की से बलात्कार करने के आरोप में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार किया गया था। 

अधिकारियों ने बताया कि उपनिरीक्षक अशोक सिंह भदौरिया और उप निरीक्षक कामता प्रसाद सिंह को मामले में गिरफ्तार किया गया है। दोनों उन्नाव जिले में माखी थाने में पदस्थापित थे। दोनों फिलहाल निलंबित हैं। अधिकारियों ने बताया कि दोनों को कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि दोनों को आपराधिक साजिश और सबूतों को नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को इस बात के गवाह मिले हैं कि जब माखी पुलिस पीड़िता के पिता को थाने ले गई तो उनके पास कोई तमंचा नहीं था। लेकिन बाद में उन्हें तमंचे के साथ गिरफ्तार दिखाकर जेल भेजा गया। 

Web Title: Unnao Gangrape case: CBI arrests 2 UP Police cops, top updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे