लाइव न्यूज़ :

Unlock-5: सिनेमा हॉल और पर्यटक स्थल खुलने की उम्मीद, स्कूलों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं, जानें किन-किन चीजों की छूट दे सकती है सरकार

By स्वाति सिंह | Updated: September 29, 2020 09:46 IST

Unlock 5: त्‍योहारों का सीजन भी शुरू होने वाला है, ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार अनलॉक-5 के तहत और ढील दे सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देदेश में 1 अक्तूूबर से अनलॉक-5 लागू हो जाएगा। इसके तहत केंद्र और राज्य सरकार नागरिकों को थोड़ी और छूट दे सकती है।

नई दिल्ली: देश में 1 अक्तूूबर से अनलॉक-5 लागू हो जाएगा। कहा जा रहा है इसके तहत केंद्र और राज्य सरकार नागरिकों को थोड़ी और छूट दे सकती है। राष्ट्रव्यापी अनलॉक का चौथा चरण 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में त्यौहारी सीजन को देखते हुए केंद्र सरकार बाजार, मनोरंजन क्षेत्र में ढील दे सकती है। सिनेमा हॉल और रेस्टारेंट पूरी तरह खोले जा सकते हैं। हालांकि स्कूलों को खोलने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। 

महाराष्ट्र में पहले सप्ताह के दौरान होटल और रेस्तरां पूरी तरह शुरू किए जा सकते हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई, औरंगाबाद, नागपुर और पुणे की रेस्तरां एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि रेस्तरां शुरू करने के लिए अनुमति देने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन मालिकों और संचालकों को काफी सावधानी बरतनी होगी। सरकार की सोच है कि होटलों को अनुमति देने के बाद न सिर्फ लोगों को काम मिलेगा बल्कि सरकार को भी पैसा मिलेगा। 

अनलॉक 4 में मिली थी कई तरह की छूट : 

1 सितंबर से 30 सितंबर 2020 तक अनलॉक-4 के तहत कई चीजों की छूट दी गई। केंद्र सरकार मेट्रो सेवाएं शुरू करने, कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को आंशिक तौर पर खोलने की अनुमति दे चुकी है। गृह मंत्रालय ने अनलॉक 4 के तहत चरणबद्ध तरीके से मॉल, सलून, रेस्तरां और जिम जैसे सार्वजनिक स्थल खोलने की अनुमति दी है। कंपनियों के ऑफिस भी खुल गए हैं मगर सुरक्षित दूरी और अन्य सावधानियों का पालन जरूरी है। सिनेमाघरों के लिए सीटिंग फॉर्मूले पर मंथन 25 मार्च से ही देश के सारे सिनेमा हॉल बंद हैं। 

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने कई बार अपील की लेकिन गृह मंत्रालय ने 21 सितंबर से केवल ओपन- एयर थिएटर खोलने की अनुमति दी। अगस्त में, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने गृह मंत्रालय को थिएटर्स में सीटिंग प्लान का फार्मूला भेजा था। इसके हिसाब से, पहली पंक्ति में एक सीट छोड़कर दर्शक बैठें और उसके बाद वाली को खाली रखा जाए ताकि सुरक्षित दूरी बनाई रखी जा सके। पश्चिम बंगाल ने 1 अक्तूबर से सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दे दी है। पर्यटन क्षेत्र में मिल सकती है राहत कोरोना वायरस के चलते सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से एक पर्यटन है। हाल ही में ताजमहज समेत कुछ पर्यटन स्थलों को खोला गया है। 

खुल सकते हैं टूरिस्ट सेंटर

अनलॉक-5 के तहत और टूरिस्ट सेंटर खुल सकते हैं। फिलहाल इंस्टिट्यूशनल क्वारंटीन के नियम के चलते पर्यटक जाने में हिचक रहे हैं। उत्तराखंड सरकार ने इसकी जरूरत खत्म कर दी है। केंद्र के निर्देश पर बाकी राज्य भी ऐसा कर सकते हैं। छोटे बच्चों के स्कूल बंद रहने की संभावना अनलॉक-4 में 21 सितंबर से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोलने की छूट थी। हालांकि कुछ ही राज्यों ने स्कूल खोले हैं। प्राथमिक स्कूल फिलहाल बंद ही रखने जाने की संभावना है। विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रि या शुरू हो गई है। फिलहाल ऑनलाइन तरीके से सारी कवायद की जा रही है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित