केंद्रीय मंत्रियों मनसुख मंडाविया, किशन रेड्डी ने हैदराबाद में टीका उत्पादन की समीक्षा की

By भाषा | Updated: June 28, 2021 00:00 IST2021-06-28T00:00:46+5:302021-06-28T00:00:46+5:30

Union Ministers Mansukh Mandaviya, Kishan Reddy review vaccine production in Hyderabad | केंद्रीय मंत्रियों मनसुख मंडाविया, किशन रेड्डी ने हैदराबाद में टीका उत्पादन की समीक्षा की

केंद्रीय मंत्रियों मनसुख मंडाविया, किशन रेड्डी ने हैदराबाद में टीका उत्पादन की समीक्षा की

(प्रादे102 स्लग- ‘तेलंगाना टीका गौडा’ के स्थान पर संशोधित खबर)

हैदराबाद, 27 जून केंद्रीय मंत्रियों मनसुख मंडाविया और जी किशन रेड्डी ने रविवार को टीकों के उत्पादन की समीक्षा के लिए यहां भारत बायोटेक के टीका निर्माण और बायो सेफ्टी लेवल-3 इकाई का दौरा किया। इससे पहले, पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने एक बयान में गलती से यह उल्लेख कर दिया था कि केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने यहां स्थित भारत बायोटेक और बायोलॉजिकल-ई की कोविड-19 रोधी टीका निर्माण इकाइयों का दौरा किया लेकिन एक अन्य प्रेस विज्ञप्ति में इसे ठीक किया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि केंद्र सरकार ‘‘हमारे सभी टीका निर्माताओं को सभी के लिए टीके सुनिश्चित करने के लिए’’ सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

मंडाविया और रेड्डी ने निर्माताओं के साथ टीकों के उत्पादन में तेजी लाने पर भी चर्चा की। बाद में, दोनों मंत्रियों ने भारत के स्वदेशी कोविड-19 टीकों में से एक, 'कॉर्बेवैक्स' टीके को विकसित करने वाली ‘बायोलॉजिकल ई’ का दौरा किया।

उन्होंने रूस से आयात किए जाने वाले एकल खुराक कोविड-19 टीके 'स्पूतनिक लाइट' की स्थिति के संबंध में डॉ रेड्डी की टीम के साथ बैठक भी की। विज्ञप्ति में कहा गया है कि टीम ने मंत्रियों को स्पूतनिक टीके के घरेलू निर्माण से अवगत कराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Ministers Mansukh Mandaviya, Kishan Reddy review vaccine production in Hyderabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे