केंद्रीय मंत्री पुरी ने पांच हाई-टेक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखायी

By भाषा | Updated: October 22, 2021 17:14 IST2021-10-22T17:14:28+5:302021-10-22T17:14:28+5:30

Union Minister Puri flags off five hi-tech ambulances | केंद्रीय मंत्री पुरी ने पांच हाई-टेक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखायी

केंद्रीय मंत्री पुरी ने पांच हाई-टेक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखायी

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को आवास और शहरी विकास निगम (हुडको) की सीएसआर पहल के तहत शुक्रवार को पांच ‘हाई-टेक’ एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखायी । एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

सरकारी बयान के अनुसार, एक कार्यक्रम में आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्री ने कहा कि इन एम्बुलेंसों को हुडको द्वारा अस्पतालों को सौंपना सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व) में सर्वश्रेष्ठता का प्रतीक है।

पुरी ने इन एम्बुलेंसों की चाबी अटल बिहारी बाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान, डा राम मनोहर लोहिया अस्पताल, वर्धमान महावीर चिकित्सा महाविद्यालय एवं सफदरजंग अस्पताल को सौंपी ।

मंत्री ने कहा कि अत्याधुनिक एम्बुलेंस महत्वपूर्ण जीवन रक्षक उपकरणों से लैस है और प्रत्येक वाहन का खर्च 42.13 रुपये आया है।

बयान में कहा गया है कि हुडको ने तीन ऐसे वाहन एबीवीआईएमएस और लोहिया अस्पताल के लिये और दो वीएमएमसी तथा सफदरजंग अस्पताल के लिये मंजूरी दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Minister Puri flags off five hi-tech ambulances

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे