लाइव न्यूज़ :

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस की लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं

By एस पी सिन्हा | Updated: August 4, 2024 16:13 IST

नित्यानंद राय ने रविवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर पलटवार करते हुए कहा कि अमित शाह देश के दुश्मनों के दुश्मन हैं। उद्धव ठाकरे कांग्रेस की लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं।

Open in App

पटना: दिल्ली से पटना पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर पलटवार करते हुए कहा कि अमित शाह देश के दुश्मनों के दुश्मन हैं। उद्धव ठाकरेकांग्रेस की लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं। कांग्रेस का स्क्रिप्ट पढ़कर उद्धव ठाकरे हिंदुओं को दुख दे रहे हैं। हिंदुओं को दुख देकर उद्धव ठाकरे बालासाहेब ठाकरे की आत्मा को दुख पहुंचा रहे हैं। 

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि विवेकानंद जी का सपना पूरा हो रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास के भागीरथ हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट 2024 से साबित हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा हैं। 

नित्यानंद राय ने कहा कि बजट में बिहार को प्राथमिकता दी गई है, जिससे विपक्षी परेशान है। 2047 का भारत कैसा हो इसको लेकर पृष्ठभूमि तैयार की जा रही है, जब दुनिया में सबसे ज्यादा प्रति व्यक्ति आय भारत का हो। 

उन्होंने कहा कि 3 करोड़ और गरीबों के लिए नए घर के निर्माण की स्वीकृति प्रधानमंत्री ने दी है। बुजुर्गों का सम्मान और चिंता बजट में की गई है, उनका भी इलाज आयुष्मान योजना के तहत होगा। 2009 से 2014 तक एक हजार एक सौ बत्तीस करोड़ रुपए बिहार को मिला था। इसका कई गुणा 2013 2024 में 27 हजार 662 करोड़ रुपए देश स्तर पर सिर्फ कृषि में  मिला है। 

उन्होंने कहा कि बिहार में आधारभूत संरचना से लेकर सड़क, हॉस्पिटल, हवाई अड्डा तक का ख्याल रखा गया है। वहीं महाबोधि कॉरिडोर की योजना ऐतिहासिक निर्णय है। राजगीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र अतिरिक्त प्रयास कर रही है। 

उन्होंने कहा कि बजट में रोजगार सृजन का ध्यान रखा गया है और इसके लिए 2 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 11 हजार 500 करोड़ रुपए का प्रावधान बिहार में बाढ़ से निपटने की लिए किया गया है। कोसी बाढ़ से निपने के लिए सर्वे का काम भी इसमें शामिल है। 

ब्याज मुक्त राशि सहयोग के तौर पर 15 हजार करोड़ रुपए बिहार को दिए जायेंगे। केंद्रीय बजट में बिहार को बजट 2024 में तरक्की का राह दिखाने वाला है। बिहार में एनडीए की सरकार केंद्र के सहयोग से तरक्की करेगा। 

उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विकास के ढोंग रचने वाले राजद के नेता तेजस्वी यादव और संविधान को ताक पर रखने वाले कांग्रेस मौज मस्ती में हैं उन्हे लज्जा का ख्याल नहीं है। घमंडिया गढ़बंधन को झूठ बोलने का आदत है इनका झूठ अब नहीं चलने वाला है यहां के लोग विकास चाहते हैं।

टॅग्स :उद्धव ठाकरेअमित शाहकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत