आगरा की अदालत में पेश होने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री बघेल
By भाषा | Updated: December 18, 2021 22:28 IST2021-12-18T22:28:38+5:302021-12-18T22:28:38+5:30

आगरा की अदालत में पेश होने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री बघेल
आगरा, 18 दिसंबर सरकारी आदेश की अवहेलना करने के मामले में शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल और वर्तमान विधायक रामप्रताप सिंह चौहान आदि आगरा की अदालत में पहुंचे।
केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री बघेल विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए की अदलत में पेश हुए।
गौरतलब है कि अप्रैल 2016 में सिंह बघेल और चौहान सहित 38 लोगों के खिलाफ एत्मादपुर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी अधिकारी के लिखित आदेश की अवहेलना) में मामला दर्ज किया गया था।
विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए नीरज गौतम की अदालत में शनिवार को इस मामले में आरोप तय होने थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।