भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज की राज्यपाल के पद पर नियुक्ति को लेकर संशय बरकरार है। सुषमा स्वराज ने सोमवार को ट्वीट करके ऐसी खबरों का खंडन किया है। उन्होंने लिखा कि आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के रूप में मेरी नियुक्ति की खबरें सत्य नहीं हैं। इससे पहले केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सुषमा स्वराज को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनने की बधाई दे दी थी। लेकिन थोड़ी देर बाद अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
हर्षवर्धन ने लिखा, 'भाजपा की वरिष्ठ नेता और मेरी दीदी, पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनने पर बहुत बधाई व शुभकामनाएं. सभी क्षेत्रों में आपके लंबे अनुभव से प्रदेश की जनता लाभान्वित होगी।'
सुषमा स्वराज ने अफवाह के पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने लिखा, मुझे विदेश मंत्रालय का कार्यभार छोड़ने के लिए भारत के उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू जी की ओर से बुलाया गया था। यह ट्विटर के लिए मुझे आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त करने के लिए काफी था।'
इस साल जुलाई से लेकर दिसंबर महीने तक 10 राज्यों के राज्यपाल रिटायर होंगे। इन सीटों को लेकर अभी से ही मंथन का दौर शुरू हो गया है। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी के कई नेता जो स्वास्थ्य कारणों से या अन्य वजहों से इस बार चुनाव नहीं लड़े हैं, उनमें से कुछ नेताओं को राज्यपाल बनाया जा सकता है।