केंद्रीय मंत्री दानवे ने मुंबई के लोकल ट्रेन में यात्रा की, यात्री सुविधाओं की समीक्षा की

By भाषा | Updated: September 7, 2021 13:49 IST2021-09-07T13:49:54+5:302021-09-07T13:49:54+5:30

Union Minister Danve travels in Mumbai's local train, reviews passenger amenities | केंद्रीय मंत्री दानवे ने मुंबई के लोकल ट्रेन में यात्रा की, यात्री सुविधाओं की समीक्षा की

केंद्रीय मंत्री दानवे ने मुंबई के लोकल ट्रेन में यात्रा की, यात्री सुविधाओं की समीक्षा की

मुंबई, सात सितंबर केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने मंगलवार की सुबह मुंबई की लोकल ट्रेन में यात्रा की और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का आकलन किया । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि रेल राज्य मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद केंद्रीय मंत्री पहली बार मुंबई के दौरे पर आये थे।

उन्होंने बताया कि दानवे कुर्ला जाने वाली धीमी लोकल ट्रेन में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर दिन मं 11 बजे सवार हुये । वह बाद में दादर स्टेशन पर उतर गये ।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 20 से 25 मिनट की यात्रा के दौरान उन्होंने यात्रियों एवं मीडियाकर्मियों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि इसके बाद मंत्री ने दादर स्टेशन पर विभिन्न यात्री सुविधाओं का जायजा लिया जो मुंबई के व्यस्ततम स्टेशनों में से एक है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद वह लोकल ट्रेन से ठाणे स्टेशन गये और वहां यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया ।

दादर रेलवे स्टेशन पर दानवे ने कोंकण जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखायी। इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी के माध्यम से एफटीआर (फुल टेरिफ रेट) पर हुयी है ।

दादर स्टेशन पर पार्टी के अन्य नेताओं के साथ मौजूद भाजपा विधायक नितेश राणे ने संवाददाताओं को बताया कि एफटीआर ट्रेन को ‘मोदी एक्सप्रेस’ नाम दिया गया है जो करीब 1,800 लोगों को कोंकण क्षेत्र लेकर जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Minister Danve travels in Mumbai's local train, reviews passenger amenities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे