केन्द्रीय मंत्री ने कहा, विधान सभा चुनाव के नतीजे मोदी सरकार का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे, ये जनादेश नहीं

By भाषा | Published: December 11, 2018 04:09 PM2018-12-11T16:09:23+5:302018-12-11T16:09:23+5:30

रुझानों के अनुसार कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ भाजपा से काफी आगे चल रही है और राजस्थान में भी बढ़त बनाए हुए हैं। मध्य प्रदेश में दोनों के बीच कांटे की टक्कर है जबकि मिजोरम में कांग्रेस ‘मिजो नेशनल फ्रंट’ के सामने हारती नजर आ रही है।

Union home ministry says Assembly election result 2018 not Mandate for PM Narendra modi | केन्द्रीय मंत्री ने कहा, विधान सभा चुनाव के नतीजे मोदी सरकार का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे, ये जनादेश नहीं

केन्द्रीय मंत्री ने कहा, विधान सभा चुनाव के नतीजे मोदी सरकार का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे, ये जनादेश नहीं

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के रुझान भाजपा के खिलाफ दिखाई देने के बीच केन्द्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा कि ये नतीजे ‘‘स्थानीय मुद्दों’’ पर आधारित है और यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के कामकाज पर जनादेश नहीं है। 

नाइक ने साथ ही आत्मविश्लेषण करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जनता के फैसले को स्वीकार कर लिया है।

 रुझानों के अनुसार कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ भाजपा से काफी आगे चल रही है और राजस्थान में भी बढ़त बनाए हुए हैं। मध्य प्रदेश में दोनों के बीच कांटे की टक्कर है जबकि मिजोरम में कांग्रेस ‘मिजो नेशनल फ्रंट’ के सामने हारती नजर आ रही है।

नाइक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से फोन पर कहा, ‘‘यह नरेन्द्र मोदी नीत सरकार के खिलाफ जनादेश नहीं है बल्कि स्थानीय मुद्दों के कारण ऐसे नतीजे सामने आए हैं।’’ 

उन्होंने यह भी कहा कि जिन राज्यों में कोई भी सरकार तीन या चार कार्यकाल कर लेती है, वहां सत्ता विरोधी लहर के चलते जीत मुश्किल होती है।

आयुष मंत्री ने कहा, ‘‘लेकिन कुछ चीजें हैं जिनका आत्मविश्लेषण किए जाने की आवश्यकता है। लोकतंत्र में हमें जनता के आदेश को स्वीकार करना होगा। भाजपा ने नतीजे स्वीकार कर लिए हैं।’’ 

Web Title: Union home ministry says Assembly election result 2018 not Mandate for PM Narendra modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे