केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्य में टीके की कोई खुराक बर्बाद नहीं हुई : गहलोत

By भाषा | Updated: July 23, 2021 18:27 IST2021-07-23T18:27:22+5:302021-07-23T18:27:22+5:30

Union Health Ministry said that no vaccine dose was wasted in the state: Gehlot | केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्य में टीके की कोई खुराक बर्बाद नहीं हुई : गहलोत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्य में टीके की कोई खुराक बर्बाद नहीं हुई : गहलोत

जयपुर, 23 जुलाई राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि राजस्थान में टीके की कोई खुराक बर्बाद नहीं हुई और यह उन लोगों के लिए करारा जवाब है जिन्होंने टीके की बर्बादी के झूठे आरोप लगाकर हमारे स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल गिराया था।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘आज लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि राजस्थान में टीके की कोई खुराक बर्बाद नहीं हुई बल्कि 13 जुलाई तक 2.46 लाख टीके की अतिरिक्त खुराक लगाई गयी । यह उन लोगों के लिए करारा जवाब है जिन्होंने टीके बर्बादी के झूठे आरोप लगाकर हमारे स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल गिराया था।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘टीके की शीशी में कई बार 10 की जगह 11 खुराक आती है। सावधानीपूर्वक टीकाकरण से इस अतिरिक्त खुराक का भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके कारण टीके की बर्बादी नेगेटिव यानी शून्य से कम है। जानकारी के अभाव में विपक्षी नेताओं ने नेगेटिव खराबी का मजाक उड़ाया था। ''

उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले राज्य में कोरोना बचाव टीके की खुराक की बर्बादी को लेकर कतिपय मीडिया रपटों के बाद राज्य सरकार मुख्य विपक्षी दल भाजपा के निशाने पर आ गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Health Ministry said that no vaccine dose was wasted in the state: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे