बेरोजगारी से दु:खी होकर जान देने जा रहे ड्राइवर को पुलिस ने बचाया, रोजगार भी दिलवाया
By भाषा | Updated: December 6, 2021 19:04 IST2021-12-06T19:04:46+5:302021-12-06T19:04:46+5:30

बेरोजगारी से दु:खी होकर जान देने जा रहे ड्राइवर को पुलिस ने बचाया, रोजगार भी दिलवाया
इंदौर (मध्यप्रदेश), छह दिसंबर इंदौर में बेरोजगारी से दु:खी होकर आत्महत्या करने जा रहे 45 वर्षीय ड्राइवर को पुलिस ने ढूंढकर यह कदम उठाने से रोका और उसकी मदद करते हुए उसे रोजगार भी दिलवाया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
खजराना पुलिस थाने के प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया, ‘‘हमें रविवार को पता चला कि एक ड्राइवर ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर कहा है कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। यह सूचना मिलते ही हमने उसके मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उसे ढूंढा और समझा-बुझाकर घर भेजा।’’
थाना प्रभारी ने ड्राइवर की पहचान गुप्त रखते हुए बताया कि उसके पास अप्रैल से कोई रोजगार नहीं था और बेरोजगारी से दु:खी होकर वह जान देने का कदम उठाने जा रहा था।
उन्होंने बताया कि ड्राइवर को शहर की एक निजी ट्रैवल एजेंसी में नौकरी दिलवा दी गई है और सोमवार से उसने काम पर जाना भी शुरू कर दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।