उल्फा (आई) ने अगले तीन महीने के लिए एकतरफा संघर्ष विराम को विस्तार दिया

By भाषा | Updated: November 14, 2021 13:34 IST2021-11-14T13:34:41+5:302021-11-14T13:34:41+5:30

ULFA(I) extends unilateral ceasefire for another three months | उल्फा (आई) ने अगले तीन महीने के लिए एकतरफा संघर्ष विराम को विस्तार दिया

उल्फा (आई) ने अगले तीन महीने के लिए एकतरफा संघर्ष विराम को विस्तार दिया

गुवाहाटी, 14 नवंबर प्रतिबंधित संगठन उल्फा (इंडिपेंडेंट) ने इस साल मई में घोषित किया गया एकतरफा संघर्ष विराम अगले तीन महीने के लिए रविवार को बढ़ा दिया है। प्रेस को जारी किये गए एक बयान में संगठन के प्रमुख परेश असोम ने कहा कि “सार्वजनिक हित” के मद्देनजर अगले तीन महीने के लिए संघर्ष विराम को विस्तार दिया गया है।

उन्होंने कहा, “उल्फा (आई) इस दौरान किसी भी प्रकार की सशस्त्र गतिविधि नहीं करेगा।” संगठन ने महामारी को देखते हुए 15 मई को तीन महीने के लिए एकतरफा संघर्ष विराम की घोषणा की थी।

भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार के सत्ता में आने और 10 मई को हिमंत बिस्व सरमा के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद ही उल्फा (आई) ने यह कदम उठाया था। संगठन की ओर से बताया गया था कि कोविड महामारी के कारण 14 अगस्त को एक बार फिर तीन महीने के लिए संघर्ष विराम को विस्तार दिया गया था।

बताया जा रहा है कि संघर्ष विराम के दौरान उल्फा (आई) किसी हिंसक गतिविधि को अंजाम नहीं दे रहा लेकिन नए सदस्यों की भर्ती कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ULFA(I) extends unilateral ceasefire for another three months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे