लाइव न्यूज़ :

उज्जैन: आरडी गार्डी मेडिकल कालेज में भर्ती कोरोना के मरीज करने लगे घरवालों को वीडियो कॉल

By बृजेश परमार | Updated: April 30, 2020 07:19 IST

राज्य शासन ने उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कालेज को अधिगृहित किया है। इसकी व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री तक चिंतित थे। 24 अप्रैल को इसे प्रशासन के अधिकार क्षेत्र में लेकर व्यवस्थाओं के सुधार की शुरुआत की गई थी।

Open in App
ठळक मुद्देअव्यवस्था और लापरवाही के लिए ख्यात हो रहे उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कालेज के प्रशासनिक हाथों में आते ही दो दिन में तस्वीर बदल गई है।भर्ती मरीज विडियो कॉल पर घर वालों से बात कर रहे हैं तो डायटीशियन की सलाह का पौष्टिक भोजन उन्हें मिलने लगा है। मनोरंजन के लिए टीवी लग गए हैं तो सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे।

अव्यवस्था और लापरवाही के लिए ख्यात हो रहे उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कालेज के प्रशासनिक हाथों में आते ही दो दिन में तस्वीर बदल गई है। भर्ती मरीज विडियो कॉल पर घर वालों से बात कर रहे हैं तो डायटीशियन की सलाह का पौष्टिक भोजन उन्हें मिलने लगा है। मनोरंजन के लिए टीवी लग गए हैं तो सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे।

राज्य शासन ने उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कालेज को अधिगृहित किया है। इसकी व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री तक चिंतित थे। 24 अप्रैल को इसे प्रशासन के अधिकार क्षेत्र में लेकर व्यवस्थाओं के सुधार की शुरुआत की गई थी।अपर कलेक्टर एवं महाकाल मंदिर प्रशासक को इसके प्रशासनिक अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।

सर्वप्रथम तो यह समस्या पाई कि कालेज में काफी बड़ी संख्या में स्टाफ होने के बावजूद भी आवश्यकता के समय कई डाक्टर, नर्सेस, वार्ड व्बॉय एवं सफाईकर्मी उपस्थित नहीं हो रहे थे जिन्हें अस्पताल प्रशासन की ओर से सूचना भिजवाई, और अस्पताल में तत्काल उपस्थित होकर सभी व्यवस्थाओं में सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। कुछ कर्मचारियों ने कार्य करने में आना कानी भी तो उन्हे समझाईश दी गई कि इस समय एस्मा लागू है तथा महामारी अधिनियम भी लागू है, कोई भी कर्मचारी कार्य करने से मना नही कर सकेगा। अस्पताल प्रबंधन के कर्मचारियों ने कई प्रकार की समस्याएं बताईं।

सफाईकर्मियों की समस्या पर महाकाल मंदिर की सफाई एजेंसी के माध्यम से अस्पताल की साफ सफाई करवाई गई। कोरोना मरीजों की अच्छी देखभाल को दृृष्टिगत रखते हुऐ अस्पताल की केंटीन से उन्हे अच्छा व पौष्टिक खाना उपलब्ध कराने के लिये कार्रवाई की गई तथा मरीजों को भी वही खाना देने का निर्णय लिया गया जो डाक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ आदि को दिया जा रहा है।

मरीजों को अवसाद से बचाने के लिये उनको अपने-अपने घरों पर वीडियो काल के माध्यम से बात कराने के लिये एक मोबाइल मय नेट सुविधा के उपलब्ध कराया गया है। जिससे वे अपने घर पर परिवार वालों से बातचित करके काफी सुखद महसुस कर रहे है। साथ ही मरीजों की अच्छी देखभाल को देखते हुऐ उनके मनोरंजन हेतु टीवी भी लगाया गया है ताकि वे समाचार, गाने, फिल्में आदि देखकर अपना मनोरंजन कर सके।

मरीजों की निगरानी के लिये हाल में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं, ताकि पूरे समय डाक्टर व प्रशासन उनका ध्यान रख सके।

खास यह रहा कि बुधवार को एक कोरोना मरीज ने उन्हें दी जा रही सुविधाओं की प्रशंसा करने हेतु प्रशासनिक अधिकारी को उसी मोबाइल से वीडियो काल करके धन्यवाद दिया।

वीडियो काल के माध्यम से वार्तालाप की व व्यवस्थाओं के प्रति संतोष जताया ।

-भोजन, मनोरंजन, सेवा एवं सभी क्षेत्र में व्यवस्थाओं में सुधार किया गया है। मरीजों ने एवं परिजनों ने सराहना की है। शुरूआत है आगे और भी गुंजाइश है। -सूजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारी, आरडी गार्डी मेडिकल कालेज, उज्जैन

टॅग्स :कोरोना वायरसउज्जैनमध्य प्रदेशमध्य प्रदेश में कोरोनासीओवीआईडी-19 इंडियालोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

ज़रा हटकेVIDEO: काल भैरव मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट, सिक्युरिटी गार्ड्स ने महिला को धक्का देकर मंदिर के बाहर किया

भारत अधिक खबरें

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो