उज्जैन में प्रशासन ने लगाया कावड़ यात्रा निकालने पर प्रतिबंध, कलेक्टर के आदेश पर जिले में धारा 144 लगाई

By बृजेश परमार | Published: July 23, 2021 08:44 PM2021-07-23T20:44:57+5:302021-07-23T20:51:10+5:30

उज्जैन जिले में कावड़ यात्रा निकालने पर प्रशासन ने प्रतिबंध आदेश लगा दिया है। साथ ही सभी धार्मिक आयोजनों में निर्धारित संख्या से अधिक संख्या में आमजन का एकत्रित होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

Ujjain administration imposed a ban on taking out Kavad Yatra | उज्जैन में प्रशासन ने लगाया कावड़ यात्रा निकालने पर प्रतिबंध, कलेक्टर के आदेश पर जिले में धारा 144 लगाई

फाइल फोटो

Highlightsउज्जैन जिले में कावड़ यात्रा निकालने पर प्रशासन ने प्रतिबंध आदेश लगा दिया है।धार्मिक आयोजनों में निर्धारित संख्या से अधिक संख्या में एकत्रित होने पर भी प्रतिबंध लगाया है। कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत श्रावण मास में कलेक्टर द्वारा धारा 144 लागू की जा चुकी है। 

उज्जैनःउज्जैन जिले में कावड़ यात्रा निकालने पर प्रशासन ने प्रतिबंध आदेश लगा दिया है। साथ ही सभी धार्मिक आयोजनों में निर्धारित संख्या से अधिक संख्या में आमजन का एकत्रित होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। प्रभारी कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत आदेश जारी कर उज्जैन जिले की राजस्व सीमाओं में श्रावण मास में निकलने वाली कांवड़ यात्रा पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है ।

पुलिस कंट्रोल रूम पर बुधवार को पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल, एडीएम और प्रभारी कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सुर्यवंशी, एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह द्वारा कावड़ यात्रा  पर प्रतिबंध की जानकारी देते हुए श्रावण मास में निकलने वाली कावड़ यात्रा के संबंध में यात्रा आयोजकों से चर्चा की गई। 

उल्लेखनीय है कि पूरे प्रदेश से शिव भक्त बाबा महाकाल का जलाभिषेक करने के लिए अलग-अलग नदियों से जल एकत्रित करके उज्जैन नगर आते हैं, किन्तु कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत श्रावण मास में कलेक्टर द्वारा धारा 144 लागू की जा चुकी है। जारी आदेश का पालन करने हेतु सभी कावड़ यात्रा के संगठनों से आग्रह किया कि इस वर्ष श्रावण मास में कावड़ यात्रा स्थगित रखा जाना समाज व जनता के हित में होगा। प्रशासन के इस आग्रह को स्वीकार करते हुए समर्पण सेवा समिति के अध्यक्ष विजय जायसवाल, ओम जैन व राम भागवत ने प्रशासन के निर्देशों का पालन करने के लिए आश्वस्त करते हुए इस वर्ष की कावड़ यात्रा स्थगित रखने का निर्णय लिया है। 

उज्जैन नगर के हजारों धर्मावलंबी समर्पण कावड़ यात्रा के माध्यम से त्रिवेणी के जल से बाबा महाकाल का अभिषेक विगत वर्षों से करते आ रहे हैं। इस परंपरा को कोविड-19 के प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष के लिए स्थगित किया गया है तथा धर्मावलंबियों से आग्रह किया है कि वे कोरोना वायरस को देखते हुए अपनी भावनात्मक जलाभिषेक की प्रक्रिया को अपने निवास पर ही तुलसी क्यारे (तुलसियाना) में जल समर्पित कर करें, जो भी धर्मावलंबी जो समर्पण कावड़ यात्रा में सम्मिलित होते हैं उनसे निवेदन किया गया हैं कि इस बार कावड़ यात्रा स्थगित रखी जा रही है। समिति ने सर्वसम्मति से कावड़ यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया है जिसका प्रशासन व पुलिस ने स्वागत किया है।
 

Web Title: Ujjain administration imposed a ban on taking out Kavad Yatra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे