पाठ्यक्रम अंग्रेजी में होने पर भी छात्रों को स्थानीय भाषाओं में परीक्षा देने दें, यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को दिया सुझाव, जानें कारण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 19, 2023 03:25 PM2023-04-19T15:25:33+5:302023-04-19T15:26:02+5:30

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विश्वविद्यालयों से छात्रों को स्थानीय भाषाओं में परीक्षा लिखने की अनुमति देने को कहा है, भले ही पाठ्यक्रम अंग्रेजी माध्यम में हो।

UGC's advice to universities Allow students to write exams in local languages even course is offered in English medium promote translation of original writing | पाठ्यक्रम अंग्रेजी में होने पर भी छात्रों को स्थानीय भाषाओं में परीक्षा देने दें, यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को दिया सुझाव, जानें कारण

विश्वविद्यालयों में शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में स्थानीय भाषा का उपयोग किया जाए।

Highlightsआयोग के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी। विश्वविद्यालयों में शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में स्थानीय भाषा का उपयोग किया जाए।

नई दिल्लीः विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों से कहा कि शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में स्थानीय भाषा का इस्तेमाल करें, मूल लेखन के अनुवाद को बढ़ावा दें। छात्रों को स्थानीय भाषाओं में परीक्षा लिखने की अनुमति दें, भले ही पाठ्यक्रम अंग्रेजी भाषा में हो।

आयोग के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी। आयोग ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थान पाठ्य पुस्तकें तैयार करने और मातृभाषा/स्थानीय भाषाओं में शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

आयोग ने जोर देकर कहा कि इन प्रयासों को मजबूत करना और “मातृभाषा/स्थानीय भाषाओं में पाठ्यपुस्तकों को लिखने और अन्य भाषाओं से मानक पुस्तकों के अनुवाद सहित शिक्षण में उनके उपयोग को प्रोत्साहित करने जैसी पहल को बढ़ावा देना” आवश्यक है।

उसने कहा, “इसलिए आयोग अनुरोध करता है कि आपके विश्वविद्यालय में छात्रों को परीक्षाओं में स्थानीय भाषाओं में उत्तर लिखने की अनुमति दी जाए, भले ही पाठ्यक्रम अंग्रेजी माध्यम में हो, और स्थानीय भाषाओं में मूल लेखन के अनुवाद को बढ़ावा दिया जाए और विश्वविद्यालयों में शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में स्थानीय भाषा का उपयोग किया जाए।” 

Web Title: UGC's advice to universities Allow students to write exams in local languages even course is offered in English medium promote translation of original writing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे