यूजीसी ने छात्रों को दी चेतावनी, कहा- PoK के संस्थानों में नहीं लें दाखिला

By स्वाति सिंह | Published: May 16, 2019 11:45 AM2019-05-16T11:45:35+5:302019-05-16T11:45:35+5:30

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत के राज्य जम्मू कश्मीर का वह इलाका है जिसपर 1947 में पाक ने कब्जा कर लिया था।

UGC warns students to not to taking admission in PoK institutes | यूजीसी ने छात्रों को दी चेतावनी, कहा- PoK के संस्थानों में नहीं लें दाखिला

यूजीसी ने छात्रों को दी चेतावनी, कहा- PoK के संस्थानों में नहीं लें दाखिला

Highlightsयूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने कहा, 'पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।इसे दो हिस्सों में विभाजित किया गया था जिन्हें आजाद जम्मू कश्मीर और गिलगिट बाल्टिस्तान कहा जाता है। 

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) ने छात्रों को चेतावनी दी है कि वे पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर (पीओके) के गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों में एडमिशन न लें। यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने कहा, 'पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। पीओके में शैक्षणिक संस्थान, विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, तकनीकी संस्थान को ना तो भारत सरकार ने स्थापित किया है और ना ही इन्हें यूजीसी, एआईसीटीई और भारतीय चिकित्सा परिषद जैसी वैधानिक संस्थाओं से मान्यता प्राप्त हैं।'

उन्होंने कहा, 'छात्रों को इसलिए वहां एडमिशन लेने से मना किया जा रहा है क्योंकि आजाद जम्मू कश्मीर, गिलगिट बाल्टिस्तान, जिन्हें भारत द्वारा अभी मान्यता नहीं दी गई है, इसके साथ ही पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले किसी क्षेत्र में कॉलेज, विश्विविद्यालय या तकनीकी संस्थानों में प्रवेश न लें।'

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत के राज्य जम्मू कश्मीर का वह इलाका है जिसपर 1947 में पाक ने कब्जा कर लिया था। इसे दो हिस्सों में विभाजित किया गया था जिन्हें आजाद जम्मू कश्मीर और गिलगिट बाल्टिस्तान कहा जाता है। 

इससे पहले यूजीसी ने कृषि विज्ञान क्षेत्र के दूरस्थ शिक्षा डिग्री कार्यक्रमों को प्रतिबंधित कर दिया है। यूजीसी ने अपनी पिछली बैठक में इस आधार पर फैसला किया कि कृषि क्षेत्र की प्रकृति तकनीकी है और इसमें प्रयोगों और प्रयोगशाला संबंधित पाठ्यक्रम की आवश्यकता हैं। 

Web Title: UGC warns students to not to taking admission in PoK institutes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे