UGC NET 2024 Cancelled: एग्जाम कैंसिल होने के बाद अब कब होगी नई परीक्षा? NTA ने दिया बड़ा अपडेट
By अंजली चौहान | Updated: June 20, 2024 12:45 IST2024-06-20T12:44:09+5:302024-06-20T12:45:39+5:30
UGC NET 2024 Cancelled:शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा रद्द कर दी। एनटीए ने नई परीक्षा तिथियों की घोषणा की, जिन्हें बाद में साझा किया जाएगा। मामले की जांच सीबीआई करेगी.

UGC NET 2024 Cancelled: एग्जाम कैंसिल होने के बाद अब कब होगी नई परीक्षा? NTA ने दिया बड़ा अपडेट
UGC NET 2024 Cancelled:शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी नेट 2024 की परीक्षाओं को रद्द कर दिया जिसके बाद 18 जून को हुई परीक्षा भी रद्द हो गई है। ऐसे में लाखों उम्मीदवार जो यह एग्जाम देने वाले थे उन्हें दोबारा कब मौका मिलेगा इसे लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बीच, शिक्षा मंत्रालय द्वारा एग्जाम रद्द किए जाने के कुछ देर बाद ही राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने कहा कि आने वाले दिनों में एक नई परीक्षा आयोजित की जाएगी।
एनटीए ने पोस्ट में जानकारी दी है कि तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है और अधिक जानकारी अलग से साझा की जाएगी। इस मामले की गहन जांच के लिए मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपा जा रहा है। एनटीए ने एक्स पर लिखा, "यूजीसी नेट अपडेट:- नई परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जानकारी अलग से साझा की जाएगी। मामले की गहन जांच के लिए मामला सीबीआई को सौंपा जा रहा है।"
UGC NET UPDATE :- Fresh Examination shall be conducted, for which information shall be shared separately.
— NATIONAL TESTING AGENCY (@ntaofficialinn) June 20, 2024
Matter being handed over to CBI for thorough investigation in the matter.
Read here : https://t.co/5RVbUALCwy…#UGCNETEXAMCANCELLED#UGCNETEXAMUPDATE#NTAOFFICIALUPDATE
इस बार, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) एक ही दिन - 18 जून को पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की गई थी, जिसमें रिकॉर्ड 11 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।
यूजीसी-नेट जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पुरस्कार, सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पीएचडी में प्रवेश के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए एक परीक्षा है।
बता दें कि बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द करने का आदेश दिया, क्योंकि रिपोर्ट में कहा गया था कि परीक्षा की सत्यनिष्ठा से समझौता किया गया है। इसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई।
मंत्रालय ने कहा, "परीक्षा प्रक्रिया की उच्चतम स्तर की पारदर्शिता और पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए, यह निर्णय लिया गया है कि यूजीसी-नेट जून 2024 की परीक्षा रद्द कर दी जाए। एक नई परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए अलग से जानकारी साझा की जाएगी। साथ ही, मामले की गहन जांच के लिए मामले को सीबीआई को सौंपा जा रहा है।"
मंत्रालय का यह निर्णय मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट पर कथित अनियमितताओं को लेकर बड़े विवाद के बीच आया है, जो अब सुप्रीम कोर्ट के समक्ष है। बिहार जैसे राज्यों में प्रश्नपत्र लीक होने और प्रतिष्ठित परीक्षा में अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। इन आरोपों के कारण कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए हैं और कई उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालय में याचिकाएँ दायर की गई हैं।