UGC Draft Guidelines: एसटी, एससी, ओबीसी आरक्षित रिक्तियों को अनारक्षित नहीं किया जाएगा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यूजीसी मसौदा दिशानिर्देशों पर स्पष्टीकरण दिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 29, 2024 11:27 AM2024-01-29T11:27:37+5:302024-01-29T11:28:20+5:30

UGC Draft Guidelines: केंद्रीय शैक्षणिक संस्थान (शिक्षक संवर्ग में आरक्षण) अधिनियम, 2019 के बाद अस्पष्टता की कोई गुंजाइश नहीं है।

UGC Draft Guidelines No ST, SC, OBC reserved vacancies can be de-reserved Govt clarifies on UGC draft guidelines after backlash Ministry of Education tweets | UGC Draft Guidelines: एसटी, एससी, ओबीसी आरक्षित रिक्तियों को अनारक्षित नहीं किया जाएगा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यूजीसी मसौदा दिशानिर्देशों पर स्पष्टीकरण दिया

file photo

Highlightsएक भी आरक्षित पद अनारक्षित नहीं किया जाएगा। मसौदा दिशानिर्देशों को आलोचना का सामना करना पड़ा है।यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार के खिलाफ सोमवार को विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

UGC Draft Guidelines: उच्च शिक्षा संस्थानों में आरक्षित पदों को भरने पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के मसौदा दिशानिर्देशों पर विवाद के बीच, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को स्पष्ट किया कि एक भी आरक्षित पद अनारक्षित नहीं किया जाएगा। प्रधान ने कहा कि केंद्रीय शैक्षणिक संस्थान (शिक्षक संवर्ग में आरक्षण) अधिनियम, 2019 के आने के बाद आरक्षण में अस्पष्टता की कोई गुंजाइश नहीं है। प्रधान ने बताया, “एक भी आरक्षित पद अनारक्षित नहीं किया जाएगा। केंद्रीय शैक्षणिक संस्थान (शिक्षक संवर्ग में आरक्षण) अधिनियम, 2019 के बाद अस्पष्टता की कोई गुंजाइश नहीं है।”

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के एक मसौदा दिशानिर्देशों में प्रस्ताव किया गया है कि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) या अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रिक्तियां इन श्रेणियों के पर्याप्त उम्मीदवार उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में ‘‘अनारक्षित घोषित’’ की जा सकती हैं। मसौदा दिशानिर्देशों को आलोचना का सामना करना पड़ा है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उच्च शिक्षा संस्थानों में पदों पर एससी, एसटी और ओबीसी को दिए गए आरक्षण को समाप्त करने की "साजिश" की जा रही और (नरेन्द्र) मोदी सरकार दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों के मुद्दों पर "प्रतीक की राजनीति" कर रही है। जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने इस मुद्दे पर यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार के खिलाफ सोमवार को विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

Web Title: UGC Draft Guidelines No ST, SC, OBC reserved vacancies can be de-reserved Govt clarifies on UGC draft guidelines after backlash Ministry of Education tweets

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे