Udhampur-Srinagar-Baramulla Rail Link: सबसे लंबी रेलवे सुरंग, 12.77 किमी, ‘टी-50’ नाम से फेमस, बनाने में 14 साल लगे, जानें और क्या है खासियत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 20, 2024 03:43 PM2024-02-20T15:43:20+5:302024-02-20T15:44:55+5:30

Udhampur-Srinagar-Baramulla Rail Link: अधिकारी ने कहा, ‘‘इस खंड पर यह सबसे लंबी सुरंग है, जो 12.77 किलोमीटर लंबी है और ‘टी-50’ के नाम से जानी जाती है।’’

Udhampur-Srinagar-Baramulla Rail Link India's longest rail tunnel opens in Jammu 12-77 km famous name T-50 it took 14 years to build know what else is special | Udhampur-Srinagar-Baramulla Rail Link: सबसे लंबी रेलवे सुरंग, 12.77 किमी, ‘टी-50’ नाम से फेमस, बनाने में 14 साल लगे, जानें और क्या है खासियत

file photo

Highlightsएक श्रीनगर से संगलदान तक और दूसरी संगलदान से श्रीनगर तक चलेगी।48.1 किलोमीटर लंबे बनिहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान खंड का भी उद्घाटन किया। ‘टी-50’ को बनिहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान खंड पर पड़ने वाली 11 सुरंगों में से सबसे चुनौतीपूर्ण माना जाता है।

Udhampur-Srinagar-Baramulla Rail Link: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) पर देश की सबसे लंबी रेलवे सुरंग का उद्घाटन किया और कश्मीर घाटी की पहली विद्युतीकृत रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाई। एक रेलवे अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी जम्मू में मौजूद थे और उन्होंने डिजिटल तरीके से एक साथ दो विद्युतीकृत रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाई - जिनमें एक श्रीनगर से संगलदान तक और दूसरी संगलदान से श्रीनगर तक चलेगी।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 48.1 किलोमीटर लंबे बनिहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान खंड का भी उद्घाटन किया। अधिकारी ने कहा, ‘‘इस खंड पर यह सबसे लंबी सुरंग है, जो 12.77 किलोमीटर लंबी है और ‘टी-50’ के नाम से जानी जाती है।’’

उत्तर रेलवे के अनुसार, अब ट्रेन बारामूला से बनिहाल होते हुए संगलदान तक चल सकती हैं, जो पहले अंतिम गंतव्य स्टेशन या शुरुआती स्टेशन हुआ करता था। ‘टी-50’ को बनिहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान खंड पर पड़ने वाली 11 सुरंगों में से सबसे चुनौतीपूर्ण माना जाता है।

परियोजना से जुड़े रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सुरंग का काम 2010 के आसपास शुरू हुआ था और इसे चालू करने में लगभग 14 साल लग गए। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए सुरंग के अंदर सभी सुरक्षा उपाय किए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों को निकालने के लिए ‘टी-50’ के समानांतर ‘बचाव सुरंग’ का निर्माण किया गया है।’’

अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना से निपटने के लिए सुरंग के दोनों किनारों पर पानी के पाइप बिछाए गए हैं और हर 375 मीटर पर एक वाल्व लगाया गया है ताकि आग की लपटों को बुझाने के लिए ट्रेन पर दोनों तरफ से पानी का छिड़काव किया जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘अन्य लंबी सुरंगों के लिए भी बचाव सुरंगें बनाई गई हैं।’’

English summary :
Udhampur-Srinagar-Baramulla Rail Link India's longest rail tunnel opens in Jammu 12-77 km famous name T-50 it took 14 years to build know what else is special


Web Title: Udhampur-Srinagar-Baramulla Rail Link India's longest rail tunnel opens in Jammu 12-77 km famous name T-50 it took 14 years to build know what else is special

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे